×

लेडी डॉन ने खाया जहरः तिहाड़ जेल के अंदर हुआ ड्रामा, अस्पताल में भर्ती

सोनू पंजाबन का असली नाम गीता अरोड़ा है। उसने पहले दीपक नामक एक अपराधी से शादी की। इसके बाद जब दीपक एक पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया तो उसने हेमंत सोनू नाम के गैंगस्टर से शादी की। बाद में एक मुठभेड़ में पुलिस ने जब हेमंत को भी मार दिया तब गीता ने अपना नाम बदलकर 'सोनू पंजाबन' रख लिया।

Newstrack
Published on: 18 July 2020 3:58 PM IST
लेडी डॉन ने खाया जहरः तिहाड़ जेल के अंदर हुआ ड्रामा, अस्पताल में भर्ती
X

नाबालिग लड़कियों से वेश्यावृत्ति कराने में दोष सिद्ध गीता अरोड़ा उर्फ सोनू पंजाबन उर्फ भोली पंजाबन लेडी डॉन का एक नया कारनामा बनाम ड्रामा सामने आया है। इस बार इस शातिर अपराधी ने दवाओं का ओवरडोज लेकर आत्महत्या करने का ड्रामा किया है। गौरतलब है कि जल्द ही इस शातिर अपराधी को सजा सुनाई जाने वाली है। लेकिन सुर्खियों में रहने की शौकीन इस महिला अपराधी ने यह नया ड्रामा क्यों किया पुलिस इसकी जांच कर रही है।

सोनू पंजाबन को दिल्ली की द्वारका कोर्ट द्वारा दोषी करार दिया जा चुका है और उसका फिलहाल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोषी ठहराए जाने के बाद से सोनू पंजाबन तिहाड़ जेल में बंद थी। सूत्रों का कहना है कि जेल में उसने किसी दवा का ज्यादा सेवन कर लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। खबर फैलते ही तिहाड़ जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और बिना देरी किये सोनू पंजाबन को डीडीयू अस्पताल लाया गया जहां अब उसकी हालत ठीक बतायी जा रही है।

अपराध जगत में पिछले कई सालों से सक्रिय इस महिला को लेडी डॉन के रूप में भी लोग जानते हैं। सोनू को दिल्ली की किसी हाइली एजुकेटेड लड़की की तरह फर्राटे से इंगलिश बोलते देख कर लोग हैरत में पड़ जाते हैं। इसके चेहरे को देखकर यह अंदाज लगाना मुश्किल है कि यह अपराध की दुनिया का इतना खतरनाक नाम है।

लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास

दिल्ली पुलिस रिकॉर्ड्स में सोनू पंजाबन का नाम कई गैर-कानूनी कामों को लेकर दर्ज है। उसके खिलाफ दायर चार्जशीट के अनुसार सोनू पंजाबन और उसके एक साथी पर आरोप है कि इन दोनों ने नाबालिग लड़कियों को अगवा कर जिस्मफरोशी के धंधे में धकेला।

19 साल की जवान बेटी को सेक्स के लिए मां ने 7 पुरुषों के पास भेजा, आगे हुआ ये

2009 में अपहृत की गई एक नाबालिग लड़की के मामले की जांच पड़ताल ये सामने आया कि सोनू और उसके साथी ने इस नाबालिग लड़की से 5 साल तक जबरन देहव्यापार कराया है। पीड़िता जब 12 साल की थी तब उसे शादी का झांसा देकर अगवा कर लिया गया था।

मेरा पति समलैंगिक है, मेरे से वेश्यावृत्ति कराता है, प्लीज मुझें बचाओ…

जानकारी के मुताबिक सोनू पंजाबन का असली नाम गीता अरोड़ा है। उसने पहले दीपक नामक एक अपराधी से शादी की। इसके बाद जब दीपक एक पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया तो उसने हेमंत सोनू नाम के गैंगस्टर से शादी की। बाद में एक मुठभेड़ में पुलिस ने जब हेमंत को भी मार दिया तब गीता ने अपना नाम बदलकर 'सोनू पंजाबन' रख लिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story