×

सरकारी विभाग में हड़कंप: बिल्डिंग हुई सील, कर्मचारी पाया गया संक्रमित

देश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। अब कोरोना वायरस ने शास्त्री भवन तक में भी दस्तक दे दी है। कानून मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

Shreya
Published on: 5 May 2020 12:22 PM IST
सरकारी विभाग में हड़कंप: बिल्डिंग हुई सील, कर्मचारी पाया गया संक्रमित
X
सरकारी विभाग में हड़कंप: बिल्डिंग हुई सील, कर्मचारी पाया गया संक्रमित

नई दिल्ली: देश में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब 39 सौ मामले सामने आ चुके हैं। जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या ने 46 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। अब कोरोना वायरस ने शास्त्री भवन तक में भी दस्तक दे दी है।

कानून मंत्रालय का एक कर्मचारी मिला कोरोना संक्रमित

दरअसल, कानून मंत्रालय के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस केस के मिलने के बाद दिल्ली के लुटियंस जोन के सबसे महत्वपूर्ण बिल्डिंग में से एक शास्त्री भवन के कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया है। कानून मंत्रालय के कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार बेरोजगारों को हर माह दे रही 3500 रुपए, जानें पूरा मामला

शास्त्री भवन के कुछ हिस्सों को किया गया सील

अधिकारियों के मुताबिक, शास्त्री भवन के चौथे मंजीले पर स्थित कानून मंत्रालय का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस केस के बाद शास्त्री भवन के कुछ हिस्सों को सील कर दिया गया है। बता दें कि का यह दूसरा मामला है, जिसमें लुटियंस जोन के किसी सरकारी बिल्डिंग को सील किया गया है। इससे पहले नीति आयोग की बिल्डिंग को सील किया गया था।

यह भी पढ़ें: अब तो गया चीन: अमेरिका ने लिया कड़ा फैसला, ऐसे लेगा कोरोना से हुई मौतों का बदला

कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा ट्रेस

शास्त्री भवन के ए विंग में गेट नंबर एक से लेकर तीन तक को सील कर दिया गया है। पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया जा रहा है। बिल्डिंग में लिफ्ट और गेट को कल यानि बुधवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसी के साथ अब कर्मचारी के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस किया जा रहा है।

देश में संक्रमितों की संख्या ने पार किया 46 हजार का आंकड़ा

बता दें कि देश में कोरोना के मरीजों की संख्या अब भी तेज रफ्तार से बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक 46,433 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1568 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जबकि अब तक देश में 12 हजार 726 लोग इस बीमारी को मात देकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

यह भी पढ़ें: सेना से कांपा पाकिस्तान: खुंखार आंतकी का हुआ ये हाल, रच रहा था साजिश

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story