×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Live: यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1346 नए मामले, देश में 20,160 लोगों की मौत

भारत कोरोना वायरस से त्रस्त है। लगातार मरीजों की संख्या और कोविड मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, हालाँकि भारत ने इस दौरान अपने टेस्टिंग और रिकवरी रेट को भी काफी हद तक बढ़ा लिया है। फिर भी संक्रमण की रोकथाम नहीं हो पा रही है।

Shivani
Published on: 7 July 2020 10:21 AM IST
Live: यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1346 नए मामले, देश में 20,160 लोगों की मौत
X

लखनऊ: भारत कोरोना वायरस से त्रस्त है। लगातार मरीजों की संख्या और कोविड मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, हालाँकि भारत ने इस दौरान अपने टेस्टिंग और रिकवरी रेट को भी काफी हद तक बढ़ा लिया है। फिर भी संक्रमण की रोकथाम नहीं हो पा रही है। देश में कुल 7,19,665 कोरोना केस हैं। वहीं लगातार पांचवे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से ज्यादा मामले मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में 22 हजार से ज्यादा संक्रमित:

24 घंटे के दौरान देशभर से 22,252 नये मामले सामने आए। वहीं 467 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या 20,000 के पार चली गई। एक दिन में 15,515 लोग ठीक हुए और डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 439947 पहुँच गयी है। देश में फिलहाल 259557 एक्टिव केस हैं।

Coronavirus Live Updates:

अयोध्या जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन। 01 मरीज आज हुआ ठीक।

अयोध्या में एक्टिव कोरोना पाजिटिव मरीज की संख्या हुई 79। ग्यारह मरीज आज आये थे पॉजिटिव। अब तक 338 मरीज मिल चुके हैं पॉजिटिव। 255 मरीज अब तक हो चुके हैं ठीक।311 लोगों की आज आयी रिपोर्ट नेगेटिव। 430 लोगों का आज लिया गया सैंपल। यश पेपर मिल में चार और कर्मचारी मिले कोरोना पाजिटिव। प्रशासन द्वारा कल ही मिल को सील कर दिया था क्योंकि कल भी वहां कोरोना मरीज निकले थे जिसमें मिलके मालिक भी शामिल।

नाथ बख्श सिंह


कर्नाटक में कोरोना के आज 1498 नए मामले

कर्नाटक में कोरोना वायरस के आज 1498 नए मामले सामने आए हैं। आज 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

गुजरात के दो विधायक कोरोना पाॉजिटिव पाए गए

गुजरात के दो विधायक कोरोना पाॉजिटिव पाए गए हैं। कांग्रेस की विधायक गेनीबेन ठाकोर और बीजेपी के विधायक वीडी झालावाडीया को संक्रमित पाए गए हैं। गेनीबेन ठाकोर बनासकांठा के भाभर की विधायक हैं। वीडी झालावाडीया सूरत के कामरेज के विधायक हैं।

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1346 नए मामले

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1346 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 9,514 एक्टिव केस हैं। अब तक 19,627 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। यूपी में कोरोना से अब तक 827 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ेंःजल्दी करें अभी समय हैः 31 जुलाई तक है मौका, सुकन्या समृद्धि में हुआ ये बदलाव

मिजोरम में कोरोना वायरस के कुल 197 मामले

मिजोरम में कोरोना वायरस के कुल 197 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 58 एक्टिव है। 139 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं

विधायक गायत्री देवी कोरोना वायरस से संक्रमित

बिहार के सीतामढ़ी से बीजेपी विधायक गायत्री देवी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उनके पति रामनरेश यादव, दो पुत्र और गार्ड को भी कोरोना हो गया है। कुल सात लोगों के संक्रमित होने की जानकारी है।

भारत में हुई 1,02,11,092 लोगों की जांच

ICMR के मुताबिक भारत में 6 जुलाई 2020 तक कुल 1,02,11,092 लोगों की जांच की गई है। जिसमें सोमवार को 2,41,430 सेम्पल टेस्ट किए गए।

भारत में 20,160 लोगों की मौत

भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 7,19,665 हो गई है। वहीं, 4,39,948 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। भारत में कोरोना महामारी से अब तक 20,160 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 22,252 नए मामले सामने आए हैं और 467 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः सुशांत की मौत के बाद करण जौहर का ऐसा हाल, दोस्त ने किया बड़ा खुलासा

तमिलनाडु में कोरोना

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,827 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1.15 लाख हो गयी गयी है। अब तक 1,571 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौतों हो चुकी है।


गुजरात में कोरोना का कहर

गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 735 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 36,858 हो गई जबकि 17 मरीजों की मौत के बाद राज्य में कोविड मौतों का आंकड़ा 1,962 पहुँच गया। राज्य में अब तक कुल 26,323 कोविड-19 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः भारत सावधान! पहले भी पीछे हट चुकी चीनी सेना, 91 दिनों बाद उठाया था ये बड़ा कदम


पश्चिम बंगाल में करीब 23 हजार कोरोना मरीज

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से एक दिन में 22 लोगों की मौत होने के बाद अब मृतकों की संख्या 779 हो गई है। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,987 पहुँच गयी। अभी 6,973 मरीजों का इलाज चल रहा है।


मध्य प्रदेश में कोविड 19 मामले

मध्य प्रदेश में संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना बीमारों की संख्या 15,284 तक पहुंच गयी। राज्य में मरने वालों की संख्या 617 हो गयी है। 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में तीन, इंदौर में दो और टीकमगढ, होशंगाबाद, गुना एवं आगर मालवा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ेंः भारत में कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू, एम्स की एक्सपर्ट टीम ने कही ये बात


आंध्र प्रदेश में 20000 हजार से ज्यादा बीमार

आंध्र प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 के 1,322 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 20,000 पार कर गई। राज्य में पहली बार संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सात मरीजों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 239 हो गई।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story