×

Live-महाराष्ट्र: पुलिस विभाग में कोरोना के 986 केस, 46 कर्मियों की अब तक मौत

देश में अब कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार 48 हो गई है। हालांकि इनमें से 2 लाख 13 हजार 831 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 20 Jun 2020 2:52 AM GMT
Live-महाराष्ट्र: पुलिस विभाग में कोरोना के 986 केस, 46 कर्मियों की अब तक मौत
X

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का आंकड़ा अब दुनिया के शीर्ष पांच देशों के बराबर आ गया है। यानी कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल हैं। वहीं कोविड 19 से हुई मौतों की संख्या के लिहाज से भी भारत दुनिया के टॉप 10 देशों में है। हालाँकि मरीजों की रिकवरी रेट बढ़ी है और टेस्टिंग को भी बढ़ाने का सरकार प्रयास कर रही है।

Unlock 1.0- भारत में कोरोना वायरस :

देश में अब कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 95 हजार 48 हो गई है। हालांकि इनमें से 2 लाख 13 हजार 831 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। अभी देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 68 हजार 269 है। भारत में कोरोना की वजह से 12 हजार 948 लोगों की मौत हो चुकी है।


Live Updates

महाराष्ट्र: पुलिस विभाग में कोरोना के 986 केस, 46 कर्मियों की अब तक मौत

महाराष्ट्र के पुलिस विभाग में अब तक कोरोना वायरस के 986 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं । पुलिस विभाग में अब तक 46 कर्मियों की अब तक मौत हो चुकी है।

यूपी के पूर्व मंत्री व शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव ललई की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

BJP के MLA और पत्नी को कोरोना पॉजिटिव

एमपी के जावद से बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बीजेपी विधायक ने कल ही राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा में वोटिंग की थी। बीजेपी विधायक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।


24 घंटे में 14 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ 14516 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़ा कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है। इसके अलावा 24 घंटे में 375 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- भरभराकर गिरा पुल: दो की मौत- कई दबे, यूपी में मचा हाहाकार


-तमिलनाडु में कोरोना के 2115 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 54,449

-राजस्थान में कोरोना वायरस के 299 नए मामले, अब तक 14156 लोग हुए संक्रमित

-तेलंगाना में कोरोना के 499 नए मामले, अब तक 6,526 लोग कोरोना संक्रमित

-जम्मू-कश्मीर में 125 नए कोरोना केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 5680

ये भी पढ़ें- आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे PM मोदी, यहां जानिए सबकुछ


मुंबई में एक पुलिसकर्मी की कोरोना से मौत

मुंबई में पुलिसकर्मियों पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। शुक्रवार को यहां कोरोना से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस तरह मुम्बई में कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या 31 हो गई है। मुंबई पुलिस के पीआरओ प्रणय अशोक ने बताया कि मुंबई पुलिस के कुल 2349 जवान कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story