TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्कूली शिक्षा पर बोले PM मोदी- 15 लाख से ज्यादा सुझाव आए, बेहतर बनेगी NEP

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत '21वीं सदी की स्कूली शिक्षा' सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार यानि आज सम्बोधित किया।

Shivani
Published on: 11 Sept 2020 11:19 AM IST
स्कूली शिक्षा पर बोले PM मोदी- 15 लाख से ज्यादा सुझाव आए, बेहतर बनेगी NEP
X

नई दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत '21वीं सदी की स्कूली शिक्षा' सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार यानि आज सम्बोधित किया। इस मौके पर 25 देशों के छात्र और कई शिक्षक सम्मेलन में शामिल हुए हैं।

'21वीं सदी की स्कूली शिक्षा' सम्मेलन पर पीएम मोदी का संबोधन

दरअसल, शिक्षा मंत्रालय दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है, जिसकी शुरुआत बीते दिन गुरूवार से हुई। इसी कड़ी में आज इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'तीन दशकों में हमारे जीवन का लगभग हर पहलू बदल गया है। हमारी शिक्षा नीति को बदलना जरूरी था।'

-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी नए भारत की, नई उम्मीदों की, नई आवश्यकताओं की पूर्ति का माध्यम है। इसके पीछे पिछले चार-पांच वर्षों की कड़ी मेहनत है, हर क्षेत्र, हर विधा, हर भाषा के लोगों ने इस पर दिन रात काम किया है। लेकिन ये काम अभी पूरा नहीं हुआ है

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने उठाया सवाल: चीनी कब्जे को बताया ‘Act of god’, सरकार पर तंज

-अब तो काम की असली शुरुआत हुई है। अब हमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उतने ही प्रभावी तरीके से लागू करना है। और ये काम हम सब मिलकर करेंगे

-मुझे खुशी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के इस अभियान में हमारे प्रिंसिपल्स और शिक्षक पूरे उत्साह से हिस्सा ले रहे हैं।

-कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के बारे में देश भर के Teachers से MyGov पर उनके सुझाव मांगे थे।

एक सप्ताह के भीतर ही 15 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। ये सुझाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति को और ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू करने में मदद करेंगे।

ये भी पढ़ें- दोषी नेताओं के चुनाव लड़ने पर बैन! सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब



-पीएम मोदी ने कहा, 'बच्चों में Mathematical Thinking और Scientific Temperament विकसित हो, ये बहुत आवश्यक है और Mathematical Thinking का मतलब केवल यही नहीं है कि बच्चे Mathematics के प्रॉब्लम ही सॉल्व करें, बल्कि ये सोचने का एक तरीका है।'

-उन्होंने कहा, 'हमें आसान और नए-नए तौर-तरीकों को बढ़ाना होगा। हमारे ये प्रयोग, New Age Learning का मूलमंत्र होना चाहिए- Engage, Explore, Experience, Express और Excel '

राष्ट्रीय शिक्षा नीति होगी ऐसे तैयार

पीएम मोदी ने बताया कि NEP को इसी तरह तैयार किया गया है ताकि Syllabus को कम किया जा सके और Fundamental चीज़ों पर ध्यान केन्द्रित किया जा सके। लर्निंग को Integrated एवं Inter-Disciplinary, Fun Based और Complete Experience बनाने के लिए एक National Curriculum Framework Develop किया जायेगा।



पीएम मोदी ने कहा , 'हमें एक वैज्ञानिक बात समझने की जरूरत है कि भाषा शिक्षा का माध्यम है, भाषा ही सारी शिक्षा नहीं है। जिस भी भाषा में बच्चा आसानी से सीख सके, चीजें Learn कर सके, वही भाषा पढ़ाई की भाषा होनी चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि विषय से ज्यादा बच्चे की ऊर्जा भाषा को समझने में खप रही है।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shivani

Shivani

Next Story