TRENDING TAGS :
लोन मोरेटोरियम: ब्याज माफ करने को लेकर हुई बात, SC में सुनवाई जारी
सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हम ऐसा कोई भी फैसला नहीं ले सकते हैं जो अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकता है।
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में आज यानी गुरुवार को कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से दिए लोन मोरेटोरियम को आगे बढ़ाने और ब्याज में छूट देने की याचिकाओं पर सुनवाई जारी है। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए हैं।
हम ब्याज नहीं माफ कर सकते, लेकिन
सुनवाई के दौरान तुषार मेहता ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, हम ऐसा कोई भी फैसला नहीं ले सकते हैं जो अर्थव्यवस्था को कमजोर कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमने ब्याज माफ नहीं करने का फैसला लिया है लेकिन भुगतान के दबाव को कम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: आसमान से लाखों की बारिश: गांव के लोगों की किस्मत खुली, बने लखपति-करोड़पति
याचिका में की गई है ये मांग
बता दें कि लोन की ईएमआई (EMI) नहीं अदा करने की अवधि को लेकर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है। इस पर याचिकाकर्ताओं की तरफ से मांग है कि लोन मोरेटोरियम के दौरान उन्हें ईएमआई ना चुकाने की जो छूट दी गई थी उस पर ब्याज ना वसूला जाए। इसके साथ ही, लोन मोरेटोरियम को 31 दिसंबर तक बढ़ाया जाए।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस में साजिश: अब इन्होने खोले राज, पार्टी कार्यकर्ताओं में मची अफरा-तफरी
पिछली सुनवाई में SC ने कही थी ये बात
बता दें, इससे पहले 2 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि इकोनॉमी को पटरी पर लाने के कुछ ऑप्शन हैं। इसमें से एक तरीका ये है कि इंटरेस्ट यानी ब्याज माफ कर दिया जाए। और दूसरा ये है कि कोई बड़ा कदम उठाया जाए ताकि लोन के रीपेमेंट का बोझ कम हो सके।
यह भी पढ़ें: ‘बाहुबली’ से भिड़ेंगे सैफ: ऐसा होगा खूंखार अवतार, देखें Adipurush का धांसू पोस्टर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।