×

लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी: 31 मई तक ये सेवायें ठप्प, मिलेगी अब इतनी छूट

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन में नियमों के पालन के लिए बनाये गए रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन अब राज्य सरकारें तय करेंगी। रेड और ऑरेंज जोन में जिला प्रशासन कंटेनमेंट और बफर जोन निर्धारित करेगा।

Shivani Awasthi
Published on: 17 May 2020 7:46 PM IST
लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइन जारी: 31 मई तक ये सेवायें ठप्प, मिलेगी अब इतनी छूट
X

नई दिल्ली: लॉकडाउन का चौथा चरण कल यानी सोमवार से शुरू हो जाएगा, जो 31 मई तक जारी रहेगा। इसके लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है। लॉकडाउन 3 की तुलना में इस बार ज्यादा बदलाव नहीं किये गए हैं। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के हिसाब से भी छूट और पाबंदियां जारी रहेंगी।

कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन में नियमों के पालन के लिए बनाये गए रेड, ऑरेंज, ग्रीन जोन अब राज्य सरकारें तय करेंगी। रेड और ऑरेंज जोन में जिला प्रशासन कंटेनमेंट और बफर जोन निर्धारित करेगा।

लॉकडाउन 4 में मिलेगी ये छूट

-होम डिलीवरी की इजाजत होगी।

-ग्रीन जोन में राज्य के अंदर बस, टैक्सी चलाने की इजाजत होगी।

-स्‍टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे लेकिन दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं होगी।

-कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरकरार रहेगी, हालांकि जरूरी सामानों की दुकानें खुलेंगी और ई-कॉमर्स के जरिए भी जरूरी सामान मंगवाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की एंट्री बैन: नहीं जाने को मिला यहाँ, इंतजार में खड़ी रहीं PM

-शादी से जुड़े समारोह का आयोजन सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए किया जा सकता है, लेकिन शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे।

-ऑफिस / कार्यस्थल, दुकान, बाजार और औद्योगिक और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में व्यावसायिक घंटों का पालन करना होगा।

-अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं। बाहर निकलने से पहले मास्क कवर लगाना अनिवार्य है।

लॉकडाउन 4 में रहेगी इन चीजों पर पाबन्दी

-घरेलू-विदेशी उड़ानों पर 31 मई तक रोक रहेगी।

-हॉटस्पॉट एरिया में सख्ती जारी रहेगी

31 मई तक बढ़ेगा लॉकडाउन! मिले संकेत, इन इलाकों को दी जाएगी छूट

-मेट्रो, सिनेमा हाल, जिम, शॉपिंग मॉल्स, स्विमिंग पूल, पार्क, थियेटर, बार और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे।

-स्कूल-कॉलेज बंद भी बंद रहेंगे।

-सभी तरह के पूजा स्थल बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः मजदूरों पर बर्बर लाठीचार्ज: कांग्रेस ने की कड़ी निंदा, परिवहन मुफ्त करने की मांग

-शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक रात्रि कर्फ़्यू लगाया गया, इस दौरान किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

बता दें कि लॉकडाउन-3 के समापन होने से पहले ही तमिलनाडु, असम, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मिजोरम और पंजाब ने लॉकडाउन का चौथा चरण अपने राज्यों में लागू कर दिया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story