Lockdown-4: अब पान-गुटखा की दुकानें भी खुलेंगी, बरतनी होंगी ये सावधानियां

सोमवार से लॉकडाउन के चौथे चरण (Lockdown 4.0) की शुरूआत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन की अवधि को 2 हफ्तों तक बढ़ाकर 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है।

Shreya
Published on: 18 May 2020 6:12 AM GMT
Lockdown-4: अब पान-गुटखा की दुकानें भी खुलेंगी, बरतनी होंगी ये सावधानियां
X

नई दिल्ली: सोमवार से लॉकडाउन के चौथे चरण (Lockdown 4.0) की शुरूआत हो चुकी है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन की अवधि को 2 हफ्तों तक बढ़ाकर 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। इस बाबत गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी है।

ज्यादातर दुकानों को खोलने की अनुमति

नई गाइडलाइंस में ज्यादातर बंदिशें वहीं हैं जो इससे पहले लॉकडाउन के पहले, दूसरे और तीसरे चरण में लागू थी। हालांकि लॉकडाउन 4 में दुकानों को लेकर रियायतें दी गई हैं। इसके अलावा इस बार केंद्र सरकार ने राज्यों का ज्यादा अधिकार दिया है। राज्य दुकानों को खोलने पर अपने स्तर पर फैसला ले सकती हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार STET: रद्द परीक्षा पर गाइडलाइन जारी, अब नहीं करना होगा ये काम

खुलेंगी पान-गुटखा और बीड़ी-सिगरेट की दुकानें

लॉकडाउन 4.0 में ऐसी कई चीजें है, जिन्हें खोलने की अनुमति दे दी गई है। जैसे मिठाई की दुकान और रेस्त्रां खुल सकेंगे, लेकिन केवल होम डिलीवरी की इजाजत ही दी गई है। इसके अलावा पान-गुटखा और बीड़ी-सिगरेट की दुकानें भी खुल जाएंगी, लेकिन सरकार ने सावर्जनिक स्थानों पर स्मोकिंग करने पर बैन लगाया है।

राज्य सरकार की अनुमति से खुलेंगी ये दुकानें

दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए। साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि दुकान में से ज्यादा लोग काम नहीं कर सकेंगे। सरकार ने नाई की दुकान, सैलून, पार्लर खोलने का फैसला राज्य सरकारों पर छोड़ दिया है। राज्य सरकारों अपने राज्य में कोरोना के हालात के मद्देनजर फैसला करे कि कौन सी दुकान खोलनी है कौन सी नहीं।

यह भी पढ़ें: जर्मन कंपनी ने चीन को दिया तगड़ा झटका, अब UP में लगाएगी फैक्ट्री

केजरीवाल सरकार आज करेगी लॉकडाउन- 4 पर फैसला

लॉकडाउन 4 को लेकर आज केजरीवाल सरकार अपना फैसला करेगी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि केजरीवाल सरकार फिलहाल नाई की दुकान, सैलून औ पार्लर खोलने के पक्ष में नहीं है। हालांकि ऑटो, कैब, डीटीसी की बसें पैसेंजरों पर कुछ पाबंदियों के साथ चलाने की अनुमति दी जा सकती है। इसके अलावा दिल्ली में ऑफिस खुल सकते हैं, वो भी बिना स्टाफ की संख्या के पाबंदियों के साथ।

ये सेवाएं रहेगी बंद

बता दें कि गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस में कहा गया है कि इंटरस्टेट बस सर्विस राज्यों की आपसी सहमति के साथ शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा अभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग सेंटर्स बंद रखे गए हैं। होटल, धार्मिक स्थलों पर भी पाबंदी जारी है। शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है। वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: जब सिर्फ 46 सीटों के बावजूद एचडी देवगौड़ा बन गए प्रधानमंत्री

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story