×

देशभर में लॉकडाउन: अब 14 अप्रैल तक घरेलू उड़ानों पर ब्रेक, करीब 6500 फ्लाइट रद्द

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की थी। इस कारण घरेलू उड़ानों पर लगीदेश में हर रोज करीब 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं और हर साल 144.17 मिलियन यात्री सफर करते हैं

suman
Published on: 27 March 2020 3:28 PM GMT
देशभर में लॉकडाउन: अब 14 अप्रैल तक घरेलू उड़ानों पर ब्रेक, करीब 6500 फ्लाइट रद्द
X

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिन के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा 24 मार्च को की थी। इस कारण घरेलू उड़ानों पर लगी।देश में हर रोज करीब 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं और हर साल 144.17 मिलियन यात्री सफर करते हैं। देश भर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 724 है।

यह पढ़ें...6 महीने बंद रहेगा ये देश! पीएम ने कहा, आधे साल के लॉकडाउन के लिए रहें तैयार

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को पहले ही कैंसिल कर चुका है। डीजीसीए ने 19 मार्च को घोषणा की थी कि 22 मार्च देर रात 1:30 बजे से 29 मार्च सुबह 5:30 बजे तक भारत से किसी अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ान का परिचालन नहीं होगा।



डीजीसीए ने कहा कि फैसला किया गया है कि सभी निर्धारित अंतराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री उड़ानें 14 अप्रैल 2020 को भारतीय समयानुसार रात्रि 12 बजे तक बंद रहेंगी। इसमें कहा गया है कि हालांकि अंतरराष्ट्रीय कार्गो परिचालन और डीजीसीए द्वारा विशेष रूप से स्वीकृत विमानों के परिचालन पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी। सरकार ने 24 मार्च की आधी रात से घरेलू यात्री विमान सेवाओं को भी निलंबित कर दिया था

इससे पहले गुरुवार को डीजीसीए ने अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स पर लगा प्रतिबंध 29 मार्च से बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दिया है। इससे पहले डीजीसीए ने 23 मार्च से 29 मार्च तक इन फ्लाइट्स पर रोक लगाई थी। डीजीसीए ने अपने फैसले में कहा है कि 19 मार्च को इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेशन्स सस्पेंड करने के बारे में एक सर्कुलर जारी किया गया था। अब प्रतिबंध की अवधि 14 अप्रैल को रात 12 बजे तक की जा रही है। यह प्रतिबंध कार्गो फ्लाइट्स पर लागू नहीं होगा।

यह पढ़ें...अभी-अभी हुआ सपा के दिग्गज नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस की चेन तोड़ने के लिए यह जरूरी है। इसी लॉकडाउन के मद्देनजर डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि बढ़ाई है। इससे पहले केंद्र सरकार ने 12 मार्च को ही सभी वीजा आवेदन निरस्त करने का फैसला किया था। 13 मार्च की रात 12 बजे से सभी वीजा आवेदन 15 अप्रैल तक के लिए निरस्त कर दिए गए थे

suman

suman

Next Story