×

लॉकडाउन में लाचार पिता: बच्ची के साथ पत्नी को साइकिल पर लेकर निकला घर के लिए

उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सतीश शहर में रहकर मजदूरी का कार्य करता है और श्याम कॉलोनी में रहता है। उसकी पत्नी मनीषा पांच माह की गर्भवती है। उसे शनिवार सुबह अचानक पेट में दर्द उठा। इस पर सतीश किसी ऑटो या वाहन का इंतजार करता रहा।

SK Gautam
Published on: 29 March 2020 12:57 PM IST
लॉकडाउन में लाचार पिता: बच्ची के साथ पत्नी को साइकिल पर लेकर निकला घर के लिए
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया इस वक्त बहुत बड़े इम्तिहान से गुजर रही है। दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या साढ़े 6 लाख के पार पहुंच गई है और अबतक 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में मरने वालों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। स्पेन और अमेरिका का भी कोरोना से बुरा हाल है। वहीं, भारत में भी कोरोना मरीजों को संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

कुछ लोग पैदल तो कुछ लोग साइकिल से ही निकल पड़े

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के साइड इफैक्ट सामने आने लगे हैं। लॉकडाउन के चलते मजदूर पैदल ही यूपी, बिहार की तरफ अपने-अपने घरों के लिए निकल पड़ें हैं। वहीं मरीजों को भी अब अस्पताल आने में परेशानी होने लगी है। ऑटो, रिक्शा या अन्य दूसरे प्रकार वाहन नहीं मिलने के बाद मरीज को या तो पैदल ला रहे हैं या फिर साइकिल पर।

कुछ ऐसा ही नजर आया शनिवार को शहर के हिसार बाईपास के पुल पर। जब एक शख्स अपनी पत्नी को पेट दर्द होने पर साइकिल पर अस्पताल लेकर जा रहा था।

ये भी देखें: कोरोना: मरीज को होती हैं ये दिक्कतें, WHO ने बताया वायरस के सटीक लक्षण

डेढ़ साल के बच्चे के साथ पत्नी को लेकर साइकिल से निकला

उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सतीश शहर में रहकर मजदूरी का कार्य करता है और श्याम कॉलोनी में रहता है। उसकी पत्नी मनीषा पांच माह की गर्भवती है। उसे शनिवार सुबह अचानक पेट में दर्द उठा। इस पर सतीश किसी ऑटो या वाहन का इंतजार करता रहा। जब उसे काफी देर तक कोई वाहन या ऑटो नजर नहीं आया तो उसने अपने जानने वाले से मदद मांगी। इस पर जानने वाला साइकिल लेकर आया।

इसके बाद उसने अपने डेढ़ साल के बच्चे को साइकिल के डंडे पर और पत्नी को करियर पर बैठा जानकार के साथ पैदल ही लेकर उन्हें पीजीआईएमएस की ओर लेकर चल पड़ा। उसने घर से पीजीआईएमएस की करीब सात किलोमीटर की दूरी 35 मिनट में तय की। मजबूरी देखिये कि उसे सरकार से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पता ही नहीं और ना ही उसे कोई बताने वाला था।

जुगाड़ के सहारे पहुंच रहे हैं अस्पताल

हर तरह के वाहन बंद होने से लोग अपने परिजनों को अस्पताल पहुंचाने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं। किसी जुगाड़ के सहारे वे उनको अस्पताल पहुंचा रहे हैं। हिसार बाईपास पर एक शख्स बाइक के पीछे जोड़ी गई बुग्गी में दो महिलाओं को लेकर पीजीआई जा रहा था। शख्स ने अपना नाम और पता न बताते हुए कहा कि परिवार की महिला सदस्य बीमार है। उसे पीजीआई ले जाना था। उसे कोई ऑटो या अन्य वाहन नजर नहीं आया तो परिवार की एक अन्य महिला सदस्य को साथ लेकर बाइक की पीछे जोड़ी गई बुग्गी में लेकर चल पड़ा।

ये भी देखें: इटली में दिल दहला देने वाला नजारा, ऐसे दी जा रही शवों को अंतिम विदाई

पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन

कोरोना वायरस के तेजी से फैलाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है। इस संक्रमण को रोकने के लिए लोगों का सड़क पर निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। फिलहाल इस व्यवस्था का पालन करना जरूरी है। लेकिन अब इस समय जो लोग बीमार हो रहे हैं उन्हें अस्पताल लाने ले जाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। सुरक्षा के नाम पर जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मी भी उनको रोक रहे हैं।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story