TRENDING TAGS :
लोकसभा चुनाव: पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन, गडकरी समेत कई दिग्गज दाखिल करेंगे पर्चा
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सोमवार को लगभग सभी प्रमुख पार्टियों के कई बड़े नेता अपनी-अपनी सीटों से नामांकन दाखिल करेंगे।
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में सोमवार को लगभग सभी प्रमुख पार्टियों के कई बड़े नेता अपनी-अपनी सीटों से नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव होना है।
इसमें हेमा मालिनी, नितिन गडकरी, फारुख अब्दुल्ला जैसे दिग्गज शामिल हैं। बता दें कि सात चरणों में होने वाले आम चुनाव के पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होना है। पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होना है।
यह भी पढ़ें...भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ ‘चिनूक’, PAK सीमा पर होगा तैनात, ये है खासियत
सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस नेता राज बब्बर, जनरल वीके सिंह, हेमा मालिनी समेत कई बड़े चेहरे पर्चा दाखिल करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
महाराष्ट्र में ये दिग्गज भरेंगे नामांकन
आज महाराष्ट्र में कई वीआईपी सीटों पर नामांकन भरे जाएंगे। आज चंद्रपुर सीट से केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर पर्चा दाखिल करेंगे। वहीं गढ़चिरोली से अशोक नेते नामांकन भरेंगे। बीड से प्रीतम मुंडे पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे पाटिल मौजूद रहेंगे। अकोला से संजय धोत्रे और सोलापुर से जय सिद्धेश्वर स्वामी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व सीएम अशोक चव्हाण भी आज नांदेड़ से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें...चुनाव में जीतकर बनना है राजनेता तो करें यह उपाय, कुंडली के इन योग पर भी नजर दौड़ाएं
पहले चरण में 11 अप्रैल को कहां-कहां है मतदान-
उत्तर प्रदेश-
यूपी के 8 सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे।
बिहार-
औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई
महाराष्ट्र-
वर्धा, रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गडचिरौली-चिमूर, चंद्रपुर, यवतमाल-वाशिम
छत्तीसगढ़-
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण (11 अप्रैल) में एक लोकसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित बस्तर में वोट डाले जाएंगे।
यह भी पढ़ें...व्हाट्सएप का चुनाव पर पडे़गा असर, 87 हजार से ज्यादा मतदाता ग्रुप होंगे प्रभावित
ओडिशा-
कालाहांडी, नबरंगपुर, बहरामपुर, कोरापुट
जम्मू-कश्मीर-
बारामुला, जम्मू
त्रिपुरा-
त्रिपुरा पश्चिम
मणिपुर-
बाहरी मणिपुर
असम-
तेज़पुर, कालियाबोर, जोरहाट, डिब्रूगढ़, लखीमपुर
उत्तराखंड और तेलंगाना-
उत्तराखंड की सभी 5 सीटों और तेलंगाना की सभी 17 सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान।
आंध्र प्रदेश-
आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर पहले चरण में 11 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट।
मिजोरम-
मिजोरम में एकमात्र लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को सात लाख से अधिक मतदाता वोट डाल सकेंगे।