TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जनता को लगा महंगाई का झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट

देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैस के दाम में लगातार दूसरे महीने इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल का बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर बुधवार से दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों 594 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

Newstrack
Published on: 1 July 2020 11:45 AM IST
जनता को लगा महंगाई का झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, चेक करें नया रेट
X

नई दिल्ली: देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। रसोई गैस के दाम में लगातार दूसरे महीने इजाफा किया गया है। इंडियन ऑयल का बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलेंडर बुधवार से दिल्ली और मुंबई दोनों जगहों 594 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

कोलकाता में 616 रुपए से बढ़कर 620.50 रुपए प्रति 14.2 सिलेंडर कीमत हो गई है, तो वहीं मुंबई में 590 रुपए से बढ़कर 594 रुपए और चेन्‍नई में 606.50 रुपए से बढ़कर 610.50 रुपए 14.2 सिलेंडर दाम हो गया है। रसोई गैस सिलिंडर के दाम में दिल्ली में सिर्फ 1 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, तो हुई मुंबई में 3.5 रुपए प्रति सिलेंडर दाम बढ़े हैं। कोलकाता में प्रति सिलेंडर 4.50 रुपए, चेन्नई में प्रति सिलेंडर 4 रुपए का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें...नहीं रहे गोल्डन बाबा: लंबी बीमारी के बाद निधन, भक्तों में शोक की लहर

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बुधवार को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ा दी हैं। इससे पहले जून में, कंपनियों ने क्रमशः 593 रुपए और प्रति सिलेंडर 590.50 रुपए का भुगतान किया। पिछले महीने, दिल्ली में एलपीजी की खुदरा बिक्री मूल्य में 11.50 प्रति सिलेंडर इजाफा हुआ था।

यह भी पढ़ें...खतरे में नेपाल के PM ओली की कुर्सी, बुलाई आपात बैठक, भारत के खिलाफ…

19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत कम

19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत हुई है। अब दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1139.50 रुपए से घटकर 1135 रुपए हो गई है, तो वहीं, मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1197.50 रुपए से घटकर 1193 रुपए पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें...कोरोना का तांडव: 24 घंटे में आए डराने वाले आंकड़े, इतने लोगों की हुई मौत

गैस सिलिंडर पर सब्सिडी

वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेते हैं, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदना पड़ता है। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारकों की वजह से निर्धारित होता है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story