TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कोरोना का तांडव: 24 घंटे में आए डराने वाले आंकड़े, इतने लोगों की हुई मौत

देश में कोरोना की रफ़्तार अब तेज हो गयी है। पिछले कई दिनों से देश में रोजाना 15 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में...

Newstrack
Published on: 1 July 2020 10:56 AM IST
कोरोना का तांडव: 24 घंटे में आए डराने वाले आंकड़े, इतने लोगों की हुई मौत
X

नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ़्तार अब तेज हो गयी है। पिछले कई दिनों से देश में रोजाना 15 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। देश में बीते 24 घंटे में 18,653 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 507 लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत वाली बात ये है कि बीते 24 घंटे में 13,156 लोग रिकवर भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: शवों के साथ नहीं देखी होगी ऐसी बदसलूकी, कर्नाटक में मचा बवाल

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े-

वहीं बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या अब 5 लाख 85 हजार 493 हो गयी है, जिसमें 17 हजार 400 लोगों की मौत हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें तो अब तक 3 लाख 47 हजार 979 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। फ़िलहाल देश में कुल एक्टिव केस की अभी संख्या 2 लाख 20 हजार से अधिक है।

ये भी पढ़ें: अनलॉक 2.0 की शुरुआत: जानें क्या मिलेगी छूट, क्या रहेगा बंद

महाराष्ट्र में कुल मामले

बता दें कि कोरोना की सबसे ज्यादा मार महाराष्ट्र झेल रहा है। अकेले महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख 74 हजार 761 हो गया है। वहीं महारष्ट्र में 7 हजार 855 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 90 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। यहां एक्टिव मामलों की संख्या अब लगभग 76 हजार है।

दिल्ली...

महरष्ट्र के बाद कोरोना से अबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा राज्य दिल्ली है। यहां कुल मरीजों की संख्या 87 हजार 360 है, जिसमें 2742 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं ठीक होने वालों की बात करें तो दिल्ली में अबतक 58 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 26 हजार 270 है।

उत्तर प्रदेश

वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 23 हजार 492 हो गई है। उत्तर प्रदेश में 697 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब एक्टिव केस की संख्या 6711 है

ये भी पढ़ें: चीन की शातिर चाल, अब हांगकांग और सिंगापुर के जरिए शुरू किया ये खेल

अब आईपीएल में चीनी कंपनियों पर बैन की मांग, बीसीसीआई ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

सीमा विवाद में चीन के रवैये से ब्रिटेन नाराज, ड्रैगन की धमकी पर जमकर बरसे सांसद



\
Newstrack

Newstrack

Next Story