TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अनलॉक 2.0 की शुरुआत: जानें क्या मिलेगी छूट, क्या रहेगा बंद

देश में लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी गई है। लॉकडाउन में बंद किये गए सेक्टरों को अनलॉक के तहत धीरे-धीरे खोला जा रहा है, जिसमें...

Newstrack
Published on: 1 July 2020 9:47 AM IST
अनलॉक 2.0 की शुरुआत: जानें क्या मिलेगी छूट, क्या रहेगा बंद
X

नई दिल्ली: देश में लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी गई है। लॉकडाउन में बंद किये गए सेक्टरों को अनलॉक के तहत धीरे-धीरे खोला जा रहा है, जिसमें अनलॉक-1 की समाप्ति के आज से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो रही है। इसके लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ये फेज़ एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक के लिए होगा। अनलॉक 1 में काफी गतिविधियों में छूट मिली थी, जिसके बाद अब अनलॉक 2.0 में इसे बढ़ाया गया है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अनलॉक 2.0 में ज्यादा छूट नहीं दी गयी है।

ये भी पढ़ें: अब आईपीएल में चीनी कंपनियों पर बैन की मांग, बीसीसीआई ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

अनलॉक 2.0 में मिली छूट

1- नाइट कर्फ्यू में बदलाव किया गया है, जिसके तहत रात को दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। पहले ये समय रात 9 से सुबह पांच बजे तक था।

2- इसके साथ ही आज से फ्लाइट और ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है। कोरोना के मद्देनजर अभी तक लिमिटेड नंबर में ही इनकी सेवा को चालू रखा गया था, अब संख्या को दोगुना तक किया जा सकता है।

3- अब से दुकानों में 5 से ज्यादा लोग इकठ्ठा हो सकते हैं लेकिन इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।

4- 15 जुलाई से केंद्र और राज्य सरकार के प्रशिक्षण केंद्र खुल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: चीन की शातिर चाल, अब हांगकांग और सिंगापुर के जरिए शुरू किया ये खेल

ये चीज़ें रहेंगी बंद

1- फ़िलहाल स्कूल-कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे। आगे का फैसला राज्य सरकारों से विमर्श के बाद लिया जायेगा।

2- मेट्रो रेल सेवाएं फ़िलहाल बंद रहेंगी।

3- सिनेमा हॉल्स, जिम, स्वीमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल आदि को फ़िलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

कंटेनमेंट जोन के लिए पुराने नियम ही लागु होंगे। यहां सिर्फ जरूरी गतिविधियों को मंजूरी है। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने चीन को दिया तगड़ा झटका, इन दो कंपनियों को बताया देश के लिए खतरा

अभी-अभी मेडिकल सेंटर में भीषण विस्फोट, 17 लोगों की मौत, लाशों के उड़े चिथड़े



\
Newstrack

Newstrack

Next Story