TRENDING TAGS :
लाॅकडाउन में जियो ने मचाया धमाल, पूर्वी UP में जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक
एक ओर जहाँ लॉकडाउन के सम्पूर्ण काल में जियो ने सबसे ज़्यादा ग्राहक जोड़े। वहीं मई 2020 में भी जियो सबसे ज़्यादा ग्राहक जोड़ने में अग्रणी रहा।
लखनऊ: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच जब अधिकतर लोग घर से ही पढाई एवं ऑफिस का कार्य निबटा रहे हैं। इस बीच जियो अपने तेज़ स्पीड नेटवर्क और किफायती प्लान्स के जरिये सबसे ज़्यादा ग्राहकों को अपने नेटवर्क से जोड़ने में कामयाब रहा है। ट्राई के नवीनतम मई 2020 महीने की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के तीन महीने, यानी कि मार्च से मई 2020 तक उत्तर प्रदेश पूर्व में जियो ने सबसे अधिक मात्रा में उपभोक्ता जोड़े हैं।
जियो का कस्टमर मार्किट शेयर 29.5%
एक ओर जहाँ लॉकडाउन के सम्पूर्ण काल में जियो ने सबसे ज़्यादा ग्राहक जोड़े। वहीं मई 2020 में भी जियो सबसे ज़्यादा ग्राहक जोड़ने में अग्रणी रहा। उत्तर प्रदेश पूर्व में जियो ने जहाँ 411995 उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़े। वहीं दूसरे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने सिर्फ 932 उपभोक्ता जोड़े।
ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई को देखते हुए भत्ते की रोकी किश्त का भुगतान करे सरकार: इप्सेफ
Jio
इसी महीने में वोडाफोन-आईडिया ने काफी मात्रा में लगभग 538081 उपभोक्ता खो दिए। वहीं दूसरी ओर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) मात्र 6584 उपभोक्ता जोड़ पायी। ट्राई के नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार अब जियो का कस्टमर मार्किट शेयर (CMS) 29.5% हो गया है। जबकि एयरटेल का CMS 31.4 %, वोडाफोन-आईडिया का 27.2 % व BSNL का CMS 12 % हो गया है।
रेवन्यू मार्केट शेयर में भी जियो अव्वल
Jio
ये भी पढ़ें- JEE-NEET का विरोध और तेज: शिक्षा मंत्री पर भड़के स्टूडेंट्स, दे डाली ये चुनौती
पिछले तीन महीनों के बात करें तो जियो 980173 उपभोक्ता अपने नेटवर्क से जोड़ने में सफल रहा है। जबकि एयरटेल ने मार्च से मई तक 307347 उपभोक्ता खो दिए। वोडाफोन-आईडिया ने मात्र 276218 उपभोक्ता जोड़े हैं। जबकि सरकारी ऑपरेटर BSNL केवल 5696 ग्राहक जोड़ने में सफल रही है।
Jio
ये भी पढ़ें- भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सदस्य बने एकेटीयू कुलपति प्रोफ़ेसर विनय पाठक
ट्राई की 2020 के पहले तिमाही की (अप्रैल से जून 2020 तक) वित्तीय रिपोर्ट भी आ गयी है। जिसके अनुसार रेवन्यू मार्किट शेयर (आरएमएस / RMS) में भी जियो उत्तर प्रदेश पूर्व में लगातार अव्वल बना हुआ है। जियो का आरएमएस सबसे अधिक 35.7 % है। वहीं एयरटेल का RMS 35 % है। वोडा-आईडिया का RMS 26.2 % है। वहीं बीएसएनएल का RMS 2.9 % है।