×

13 साल की बच्ची के साथ 9 लोगों ने 3 दिन किया रेप, कहानी सुनकर कांपी पुलिस

पुलिस का कहना है कि बच्ची के पिता जबलपुर में सरकारी नौकरी करते हैं और वह अपने पिता के साथ ही रहती है और वहां पढ़ाई करती है। 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा लॉकडाउन में मां के पास उमरिया आई हुई थी।

Dharmendra kumar
Published on: 17 Jan 2021 10:50 AM IST
13 साल की बच्ची के साथ 9 लोगों ने 3 दिन किया रेप, कहानी सुनकर कांपी पुलिस
X
नन्ही मासूम से बलात्कार करने वाले को फांसी, 30 दिन में सुनाया गया फैसला

भोपाल: मध्य प्रदेश में एक नाबालिग बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार दी गईं। प्रदेश के उमरिया में 13 साल की बच्ची का 9 लोगों ने रेप किया। दिल को दहला देने वाली बात यह है कि इन दरिदों ने बच्ची के साथ 3 दिन तक लगातार रेप किया।

मिली जानकारी के मुताबिक, पहले दो लोगों ने बच्ची के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद फिर बाकियों ने बारी-बारी से उसे अपने हवस का शिकार बनाया। बच्ची ने जिन लोगों से भी मदद मांगी, सबने ने फायदा उठाया। परिजनों के साथ थाने पहुंची बच्ची ने पुलिस के सामने सभी बातें बताई, तो सुनकर पुलिस भी कांप गई। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आरोपियां की जाल में फंसी बच्ची

पुलिस का कहना है कि बच्ची के पिता जबलपुर में सरकारी नौकरी करते हैं और वह अपने पिता के साथ ही रहती है और वहां पढ़ाई करती है। 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा लॉकडाउन में मां के पास उमरिया आई हुई थी। पुलिसे के मुताबिक, 11 जनवरी की दोपहर में बच्ची किशोरी नगर सब्जी मंडी गई थी। इसी दौरान वहां उसे दो आरोपी राहुल कुशवाहा और आकाश सिंह मिले। इन दोनों ने बहला-फुसलाकर उसे मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद बाइक पर घुमाने के बहाने उसे बाइक पर लेकर चले गए।

ये भी पढ़ें...कोरोना वैक्सीनेशन पर रोक: पहले चरण के बाद सरकार का बड़ा फैसला, जानें वजह

rape

दोनों आरोपी बच्ची को शहर से लगे भरौला-छटन के जंगल लेकर चले गए। इसके बाद आरोपियों ने डरा-धमकाकर बच्ची के साथ रेप किया। फिर एनएच 43 किनारे पर मौजूद ढाबे पर लेकर पहुचे। रात में उसे वहीं बांध कर रखा। ढाबे पर आकाश व राहुल के अलावा ढाबा संचालक पारस सोनी और उसके साथी मानू केवट, ओंकार राय, ईतेंद्र सिंह व रजनीश चौधरी ने रेप किया। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद दोनों आरोपी उसे छटन बस्ती के जंगल में भी ले जाकर रेप किया।

ये भी पढ़ें...भारत का पहला इको फ्रेंडली गोबर पेंट लॉन्च, जानिए क्या है इसकी खासियत

उमरिया के पास छोड़कर हो गए फरार

पुलिस के मुताबिक, रेप के दूसरे दिन 12 जनवरी की सुबह बच्ची ने आरोपियों से बड़े पापा के पास कटनी भेजने के लिए गिड़गिड़ायी। इसके बाद आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर रोहित यादव के साथ उसे ट्रक में भेज दिया। ट्रक चालक ने भी रास्ते में मासूम के साथ रेप किया।

ये भी पढ़ें...इन राज्यों में पड़ेगी भीषण ठंड, यहां 3 दिन होगी भारी बारिश, अलर्ट हुआ जारी

इसके बाद ट्रक ड्राइवर उसे विलायत कला- बड़वारा के समीप टोल नाके पर छोड़कर चला गया। इसके बाद बच्ची ने उमरिया अपने घर आने के लिए ट्रक चालक से लिफ्ट मांगी। उस ट्रक चालक ने भी बच्ची के साथ रेप किया और फिर उमरिया के पास छोड़कर फरार हो गया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story