×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

शिरडी में नया नियम लागू: बिना ऑनलाइन बुकिंग नहीं होंगे दर्शन, ये है वजह

कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुए मंदिर अब धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं । इसी बीच महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला स्थित शिरडी के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है कि अब दर्शन के लिए ‘पूर्व बुकिंग’ किया जाएगा।

Monika
Published on: 21 Dec 2020 1:21 PM GMT
शिरडी में नया नियम लागू: बिना ऑनलाइन बुकिंग नहीं होंगे दर्शन, ये है वजह
X
शिरडी में दर्शन के लिए हो रही ऑनलाइन बुकिंग, ये है बड़ी वजह

कोरोना संक्रमण के कारण बंद हुए मंदिर अब धीरे-धीरे खोले जा रहे हैं । इसी बीच महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला स्थित शिरडी के प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है कि अब दर्शन के लिए ‘पूर्व बुकिंग’ किया जाएगा।

बढ़ने लगी श्रद्धालुओं संख्या

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के बीच दर्शन के लिए मंदिर फिर से खोल दिया गया, जिसके बाद शुरुआत में प्रतिदिन तो करीब 6,000 श्रद्धालु आ रहे थे लेकिन अब उनकी संख्या 15,000 पहुंच गयी है।

यह भी पढ़ें: 31 दिसंबर तक फ्लाइट्स बंद: सरकार ने आज रात से लगाई रोक, नई बीमारी का अलर्ट

श्रद्धालुओं की ऑनलाइन बुकिंग

उन्होंने आगे बताया कि मंदिर में प्रतिदिन अब अधिकतम 12,000 श्रद्धालुओं को कोविड-19 के दिशानिर्देशों के पालन के साथ आने की अनुमति दे सकता है। दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं के बीच एक दूसरे से दूरी बनाए रखने पर अधिक बल दिया जाएगा। इसलिए अब श्रद्धालुओं को पूर्व बुकिंग करने के बाद ही आना चाहिए एवं उसके लिए दर्शन पास ऑनलाइन उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: भारत में कड़ाके की ठंड: दुनिया के इन जगहों पर पड़ रही मई-जून जैसी गर्मी, ये है वजह

रविवार को मिले इतने कोरोना संक्रमित

आपको बता दें, रविवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,811 नए मामले सामने आए। कुल मामले 18,96,518 तक पहुंच गए। वही कोरोना से कुल 98 लोगों की जान गई जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 48,746 हो गई। वही ठीक होने की संख्या कुल 2,064 रही जो 17,83,905 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी का अलर्ट: इन राज्यों में पड़ेगी भीषण ठंड, बढ़ेंगी ये बीमारियां

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story