बैंकों का बड़ा फैसला: ग्राहकों को मिला फायदे का सौदा, तुरंत चेक करें

कोरोना महामारी के बीच सरकारी बैंकों समेत कई निजी बैंकों ने अपने ग्राहकों के एक खुश खबरी दी हैं। हाल ही में कई बैंकों ने नई स्कीम लॉन्च की तो कई बैंकों ने कर्ज के ब्याज लगातार कम किए।

Monika
Published on: 8 Sep 2020 9:54 AM GMT
बैंकों का बड़ा फैसला: ग्राहकों को मिला फायदे का सौदा, तुरंत चेक करें
X
ग्राहकों को मिला फायदे का सौदा (file photo)

कोरोना महामारी के बीच सरकारी बैंकों समेत कई निजी बैंकों ने अपने ग्राहकों के एक खुश खबरी दी हैं। हाल ही में कई बैंकों ने नई स्कीम लॉन्च की तो कई बैंकों ने कर्ज के ब्याज लगातार कम किए।

इन बैंक ने दी खुशखबरी

इसी बीच दो सरकारी बैंक ,बैंक ऑफ महाराष्ट्र और इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को खुशखबरी दी है। दोनों बैंकों ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों के लिए कर्ज पर ब्याज दर कम कर दी है। अगर आप भी इन बैंक के ग्राहक है तो ये आब के लिए फैदे की बात हो सकती हैं।बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुताबिक एक साल और छह माह के कर्ज पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) क्रमश: 7.30 प्रतिशत और 7.25 प्रतिशत हो गई है।

यह भी पढ़ें: भारत में लांच हुई 7 रुपए में 100 km चलने वाली बाइक, कीमत बहुत कम

क़र्ज़ का मार्जिनल कॉस्ट

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एक दिन के, एक माह और तीन माह के कर्ज के लिए एमसीएलआर संशोधित कर क्रमश: 6.80 प्रतिशत, 7 प्रतिशत और 7.20 प्रतिशत किया है। ये दरें सोमवार से प्रभावी हैं। यही नहीं इंडियन ओवरसीज बैंक ने सभी अवधि के कर्जों के लिए एमसीएलआर 0.10 प्रतिशत तक कम की है। अब आपको एक साल के कर्ज की एमसीएलआर 7.55 प्रतिशत ही देनी होगी, तीन माह और छह माह की एमसीएलआर घटा कर क्रमश: 7.45 प्रतिशत और 7.55 की गयी है। बैंक की नई दरें दस सितंबर से प्रभावी होंगी।

यह भी पढ़ें: सावधान: WhatsApp पर आ रहे Scary Message, जानें क्या होता है असर

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story