TRENDING TAGS :
Jammu Kashmir: पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला टला, 5 किलो विस्फोटक के साथ शख्स गिरफ्तार
Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाये के लिए अभियान तेज कर दिया है। इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में एक बड़े आतंकी मंसूबे को समय रहते नाकामयाब कर दिया है।
Jammu Kashmir: केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकी गतिविधि बढ़ गई है। सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों के सफाये के लिए अभियान तेज कर दिया है। इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में एक बड़े आतंकी मंसूबे को समय रहते नाकामयाब कर दिया है। रविवार को पुलवामा में एक शख्स के पास से 5-6 किलो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Also Read
कश्मीर जोन पुलिस ने इस बात की तस्दीक ट्वीट कर की है। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के एक साथी इशफाक अहमद वानी को पकड़ा गया था, जो कि पुलवामा के अरिगाम का रहने वाला है। उसके खुलासे पर लगभग 5-6 किलो आईईडी बरामद किया गया है। इसके लिए एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।
Pulwama Police averted a major tragedy by apprehending a #terror associate Ishfaq Ahmed Wani R/O Arigam #Pulwama and recovering an #IED (approx 5-6Kgs) on his disclosure. Case registered and investigation started.@JmuKmrPolice pic.twitter.com/DfGykYVL4p
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 7, 2023
आईईडी की इतनी बड़ी खेप ऐसे समय में पकड़ी गई है, जब राजौरी और बारामूला में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ है। राजौरी में पांच जवान आतंक विरोधी ऑपरेशन के दौरान शहीद हो गए। हालांकि, इस दौरान एक आतंकवादी को भी मार गिराया गया। इसी तरह शनिवार को बारामूला में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ गए थे जम्मू
पूंछ हमले के जख्म अभी भरे भी नहीं थे कि सेना को राजौरी में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। पांच जवानों की शहादत की जानकारी मिलते ही दिल्ली में खलबली मच गई। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह स्वयं आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे के साथ राजौरी पहुंचे और हालात की समीक्षा की। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी साथ थे। राजनाथ सिंह ने शहीद सैनिकों के प्रति संवेदना जताई और उनके वीरता और उत्साह की सराहना की।
राजौरी मुठभेड़ में शहीद हुए जवान
राजौरी में पहाड़ी पर घने जंगलों के बीच छिपे आतंकियों के विरूद्ध कार्रवाई के दौरान 5 जवान बम विस्फोट के चपेट में आ गए। शहीद हुए जवानों में लांच नायक रुचिन सिंह, नायक अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह, पैराट्रूपर सिद्धांत चेत्री और प्रमोद नेगी शामिल हैं।