×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झटकोें से हिले लोग: ठिठुरती ठंड और भूकंप से कपकपाहट, दहशत में सभी

लगातार आ रहे भूकंप के झटके बड़े खतरे का अंदेशा देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मणिपुर से 40 किमी दूर उखरूल में ये भूकंप आया। भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता आंकी गई है। 

Newstrack
Published on: 21 Nov 2020 11:39 AM IST
झटकोें से हिले लोग: ठिठुरती ठंड और भूकंप से कपकपाहट, दहशत में सभी
X
लगातार आ रहे भूकंप के झटके बड़े खतरे का अंदेशा देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मणिपुर से 40 किमी दूर उखरूल में ये भूकंप आया। भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता आंकी गई है। 

नई दिल्ली। देश में फिर से भूकंप से ताबड़तोड़ झटकों से लोग कांप उठे हैं। दहशत की छाप इस बार शनिवार को भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में महसूस किए गए। इस बारे में नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई है। बता दें, यह भूकंप मणिपुर के सेनापति में सुबह 6 बजकर 54 मिनट पर आया। हालाकिं भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। फिलहाल झटकों से लोगों में डर का माहौल था।

ये भी पढ़ें... भूकंप से भागे लोग: दिवाली पर भयानक झटकों से हिले लोग, तबाही के बुरे संकेत

बड़े खतरे का अंदेशा

लगातार आ रहे भूकंप के झटके बड़े खतरे का अंदेशा देते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में मणिपुर से 40 किमी दूर उखरूल में ये भूकंप आया। भूकंप विज्ञान विभाग के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता आंकी गई है।

इससे पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। उस वक्त मिली जानकारी के अनुसार, यहां 8 बजकर 45 मिनट पर भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 दर्ज की गई है। लेकिन इस दौरान किसी तरह के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी।

earthquake फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...हिली धरती-कांपे लोग: फिर भूकंप के ताबड़तोड़ झटके, लगातार कहर जारी

भूकंप का यह दूसरा झटका

साथ ही सामने आई जानकारी के लिए बता दें कि अंडमान में एक सप्ताह के अंदर भूकंप का यह दूसरा झटका है। इससे पहले शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

उस दौरान भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई थी। वहीं शुक्रवार को आए भूकंप का केंद्र जमीन से दस किलोमीटर की गहराई में रहा। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने दी है।

ये भी पढ़ें...भीषण भूकंप से थर्राया देश: 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, दहशत में लोग

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story