TRENDING TAGS :
Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में BSF का एक जवान शहीद, दो घायल, इलाके में सर्च आपरेशन जारी
Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच उग्रवादियों की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए हैं।
Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच उग्रवादियों की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक मणिपुर के सेरो इलाके में पांच और छह जून की रात में उग्रवादियों और सुरक्षाबलों के गोलीबारी हो गई थी। सेना ने कहा है कि इलाके में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है।
Also Read
पूरी रात चली मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक मणिपुर के हिंसाग्रस्त सेरो इलाके में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच रात भर गोली बारी हुई। मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गया और असम राइफल्स के दो जवान गोली लगने से घायल हो गए। सेना ने यह जानकारी आज मंगलवार 6 जून को दी है। सेना के स्पीयर कॉर्प्स मुख्यालय दीमापुर ने ट्विटर पर लिखा कि घायलों को मंत्रीपुखरी ले जाया गया है और तलाशी अभियान जारी है। सेना ने कहा कि मुठभेड़ में गंभीर रुप से घायल जवान रंजीत यादव को जीवन अस्पताल काकचिंग ले जाया है जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। सेना ने कहा है कि सोमवार को पूरी रात उग्रवादियो और सुरक्षाबलों के रूक रुककर गोलीबारी हुई।
Also Read
मणिपुर में 10 जून तक इंटरनेट बंद
बता दें कि मणिपुर में पिछले एक महीने से हिंसा जारी है और पूरे राज्य में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हिंसा की घटनाओं में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जारी हिंसा के बीच मणिपुर सरकार ने राज्य में 10 जून तक इंटरनेट बंद कर दियाहै। आयुक्त (गृह) एच ज्ञान प्रकाश द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि ब्रॉडबैंड सहित मोबाइल डेटा सेवाओं का निलंबन 10 जून की दोपहर तीन बजे तक बढ़ा दिया गया है। राज्य में तीन मई से इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया था।