×

Medicine Test: खतरे में है जान! मल्टीविटामिन, BP समेत 48 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में Fail

Medicine Test: दैनिक जीवन में कई दवाओं का सेवन आदत में हो जाती है, कई बार हमें एक्सपर्ट की सलाह से उसे प्रतिदिन लेना पड़ता है जैसे बीपी की दवा, मल्टीविटामिन, सुगर की कई ऐसी दवाएं हैं पर क्या सही में ये हमारे सेहत को सुधारती है?

Yachana Jaiswal
Published on: 27 April 2023 7:38 PM IST
Medicine Test: खतरे में है जान! मल्टीविटामिन, BP समेत 48 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में Fail
X
Medicine Fail In Quality Test (Pic Credit - Pexel)

Medicine Test: जब हम बीमार होते हैं तो डॉक्टर के पास जाते है वह हमे दवाइयां देते है जिससे हम ठीक होने की उम्मीद रखते है। लेकिन क्या सभी दवाइयां हमे जीवन देने का काम करती है? नॉर्मल कॉमन वायरल इन्फेक्शन से लेकर कोई गंभीर बीमारी सब में दावा खाना आवश्यक होता है। प्रश्न ये है क्या है जो दवाइयां खाते हैं वो सेफ हैं असली और नकली की पहचान करके हमे मिलती है? दरअसल, दवा बाजार में नकली दवाइयों की भरमार है, जो हमे जिंदगी देने के बजाए विपरीत असर कर सकती है। हालांकि, सरकार नकली दवाओं के विक्रेता और निर्माता को लेकर सख्त रुख रखती है। एक चौकाने वाली खबर सुनकर आप बीमारी में दवा खाने से भी परहेज करने लगेंगे, हाल ही में, कैल्शियम, फोलिक एसिड, मल्टीविटामिन, एंटीबायोटिक्स, एंटी-डायबिटिक और कार्डियोवैस्कुलर सहित प्रयोग होने वाली कई दवाएं क्वालिटी टेस्ट में असफल पाई गई है।

CDSCO के टेस्ट में क्वालिटी थी लापता

पिछले महीने में देश के हाइयर हेल्थ रिगुलेटर के तरफ से ड्रग सेफ्टी अलर्ट में क्वालिटी टेस्ट में फेल होने पर इन दवाओं को निगरानी में रखा गया था। सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) की ओर से वेबसाइट पर जारी की गई दवाओं की लिस्ट में मार्च महीने में टेस्ट किए गए कुल 1,497 सैंपल में, 48 दवाएं क्वालिटी स्टैंडर्ड में विफल साबित हुई है। इस लिस्ट में ऐसी दवाएं, मेडिकल डिवाइस या कॉस्मेटिक हैं जो या तो स्टैंडर्ड क्वालिटी के नहीं हैं या नकली, मिलावटी या गलत ब्रांड के बनाए जा रहे है।

सबसे ज्यादा बिकने वाली दवाओं पर अलर्ट

एंटी-डायबिटीज ड्रग कॉम्बिनेशन Glimepiride और Metformin और एचआईवी (HIV) ड्रग Ritonavir, Epilepsy की दवा Gabapentin, हाइपरटेंशन की दवा Telmisartan,जैसी सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को लेकर भी अलर्ट किया गया है। इसमें पॉपुलर हाइपरटेंशन की दवा Telma भी शामिल है - जिसमें Telmisartan और Amlodipine शामिल हैं। प्रतिदिन आदतों में प्रयोग होने वाली दवाओं में आयरन और फोलिक एसिड की गोलियां, प्रोबायोटिक्स और कई मल्टीविटामिन की दवाएं है। इसमें विटामिन सी (Vitamin C), विटामिन बी12 (Vitamin B12), फोलिक एसिड और Niacinamide इंजेक्शन भी इस लिस्ट में शामिल है।

इन सभी दवाओं की बनाने की जिम्मेदारी प्राइवेट और पब्लिक दवा निर्माताओं ने ले रखा है। जिनमें पीएसयू कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स, उत्तराखंड स्थित सिनोकेम फार्मास्युटिकल्स, हरियाणा स्थित नेस्टर फार्मास्युटिकल्स, उत्तर प्रदेश स्थित जेबीजेएम पैरेंटरल, सोलन स्थित रोनम हेल्थकेयर और मुंबई स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स भी शामिल है।



Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story