TRENDING TAGS :
UCC: मेघालय के CM कोनराड संगमा ने किया समान नागरिक संहिता का विरोध, बोले- ये हमारी संस्कृति के खिलाफ...BJP को झटका !
Conrad Sangma On UCC: मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने समान नागरिक संहिता का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि, UCC भारत के वास्तविक विचार के विपरीत है, क्योंकि भारत में विविधता ही हमारी ताकत है।'
Conrad Sangma On UCC : देश में समान नागरिक संहिता पर बहस छिड़ी है। सभी राजनीतिक दल इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस बीच पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बीजेपी की प्रमुख सहयोगियों में से एक नेशनल पीपुल्स पार्टी (National People's Party) प्रमुख और मेघालय के सीएम कोनराड संगमा (CM Conrad Sangma) यूनिफार्म सिविल कोड (UCC) का विरोध किया है।
मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शुक्रवार (30 जून) को कहा कि, यूनिफॉर्म सिविल कोड भारत के वास्तविक विचार के विपरीत है। उन्होंने कहा, भारत विविधतापूर्ण देश है। विविधता ही हमारी ताकत है। एक पॉलिटिकल पार्टी के रूप में हमें एहसास है कि पूरे पूर्वोत्तर में अनूठी संस्कृति है। हम चाहेंगे कि वह बनी रहे।'
PM मोदी के बयान से देश में छिड़ी बहस
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi on UCC) ने हाल ही में समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड की वकालत की थी। पीएम मोदी के बयान के बाद इस मुद्दे पर देशभर में बहस छिड़ गई। प्रधानमंत्री ने जहां UCC को मौजूदा वक़्त में देश के लिए जरूरी करार दिया, वहीं विपक्षी दलों पर निशाना भी साधा। हालांकि, कई विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ देने की बात कह चुकी है। विपक्षी दलों में अभी भी एकजुटता नहीं है। कई पार्टियां खुलकर यूसीसी का विरोध कर रही हैं, जबकि शिवसेना (उद्धव ठाकरे), अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने UCC पर समर्थन के संकेत दिए हैं।
कांग्रेस ने नहीं खोले पत्ते, NCP बोली- अभी रुको
देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार ने कहा कि, 'UCC ड्राफ्ट की वास्तविक सामग्री को देखे बिना डिटेल्स में जाना मुश्किल होगा। उन्होंने ये भी कहा कि, बेशक हम नहीं जानते कि अगर बिल आएगा तो किस तरह का होगा।'
NDA में सहयोगी हैं कोनराड संगमा
इस बीच, मेघालय में सरकार बनाने के दौरान बीजेपी ने कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को समर्थन दिया था। एनपीपी-बीजेपी नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है। इसलिए, मेघालय के मुख्यमंत्री के UCC पर दिए बयान को भाजपा के लिए झटके के तौर पर देखा जा रहा है। बता दें, मेघालय में 60 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के दो विधायक हैं। संगमा की पार्टी के 28 विधायक हैं। बहुमत के आधार पर इनकी ही सरकार है।
इस बीच चर्चा है कि, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने पर एक विधेयक पेश कर सकती है।