TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Weather Alert: इन जगहों पर अगले दो दिनों में होगी भारी बारिश,बढ़ेगी ठण्ड

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत  में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सोमवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के पूर्वानुमान के आधार पर अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

Aditya Mishra
Published on: 19 Jan 2020 10:16 PM IST
Weather Alert: इन जगहों पर अगले दो दिनों में होगी भारी बारिश,बढ़ेगी ठण्ड
X

लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम खराब होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सोमवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के पूर्वानुमान के आधार पर अगले दो दिनों तक उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

उत्तर भारत में होगी भारी बारिश

विभाग ने रविवार को मौसम के पूर्वानुमान में कहा कि 20 और 21 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असरकारी रहने के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव तेजी से कम होने लगेगा। इस दौरान इसके असर के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।

अभी-अभी यहां मिसाइल से बड़ा हमला, 83 लोगों की मौत, धुंए में तब्दील हुआ शहर

जनवरी में अब तक तीन पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं

उल्लेखनीय है कि 15 जनवरी को हिमालय क्षेत्र में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी और मैदानी इलाकों में 15 से 40 मिमी तक बारिश दर्ज की गयी। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में जनवरी में अब तक तीन पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं।

22 जनवरी तक रहेगा घने कोहरे का असर

विभाग ने अगले दो तीन दिनों तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत घना कोहरा रहने की संभावना जतायी है जबकि उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी 22 जनवरी तक घना कोहरा हो सकता है।

योगी पर विपक्ष के इस नेता का बड़ा आरोप, कहा 144 के बिना सरकार नही चल पा रही है

अगले दो दिनों तक रहेगा कोल्ड डे

इन इलाकों के तापमान में गिरावट को देखते हुए विभाग ने पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक शीत दिवस (कोल्ड डे) की स्थिति रहने का अनुमान व्यक्त किया है। रविवार को सौराष्ट्र और कच्छ इलाके में कुछ स्थानों पर शीत लहर (कोल्ड वेव) की स्थिति है। इन इलाकों में सोमवार से शीत लहर से राहत मिलने की उम्मीद है।

एशिया का सबसे खूबसूरत गांव: तस्वीरें देख रोमांचित हो जाएंगे आप



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story