×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पुलिस का ऐसा भी रूप! पहले शाबाशी फिर अपराधियों के संग जमकर अय्याशी 

मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर रायपुर लाने वाली पुलिस टीम को सोमवार को ही मंत्री कवासी लखमा ने कंट्रोल रूम पहुंचकर सम्मानित किया था।

SK Gautam
Published on: 9 Jan 2020 4:40 PM IST
पुलिस का ऐसा भी रूप! पहले शाबाशी फिर अपराधियों के संग जमकर अय्याशी 
X

रायपुर: पुलिस ऐसा भी करती है ये आपको इस खबर को पढ़कर पता चल जायेगा। जिस पुलिस की 72 घंटे पहले सूबे के मंत्री ने दिल खोलकर तारीफ किया था और पीठ थपथपाई थी उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें कि मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर रायपुर लाने वाली पुलिस टीम को सोमवार को ही मंत्री कवासी लखमा ने कंट्रोल रूम पहुंचकर सम्मानित किया था। पुरस्कार पाने वाली टीम में दो कांस्टेबल मेलाराम प्रधान व विक्रम वर्मा भी शामिल थे।

ये भी देखें : बहुत कमज़ोर देश! फिर भी है सबसे ताकतवर, अमेरिका भी खाता है खौफ

पैसा नहीं मिला तो वो सीबीआई जांच शुरू करा देगा

दरअसल घटना यह है कि मंत्री कवासी लखमा को शिमला से एक युवक अंकुश शर्मा ने फोन पर धमकी देकर 2 लाख रुपये की डिमांड किया था । युवक ने इस बात की भी धमकी दिया था कि अगर पैसा नहीं मिला तो वो सीबीआई जांच शुरू करा देगा। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में हुई थी, जिसके बाद SSP के निर्देश पर एक टीम गठित की गयी थी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए शिमला भेजा गया था।

ये भी देखें : बाबा रामदेव का बड़ा बयान: मोदी सरकार के इस फैसले पर कही ये बात

आरक्षकों सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया फोटो

बीते सप्ताह सिविल लाइन के उप निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम शिमला गई थी तो ये दोनों कांस्टेबल आरोपी अंकुश शर्मा को गिरफ्तार करने वाली टीम का हिस्सा थे। वहां इन्होंने खूब मस्ती की थी। कमाल तो ये भी किया कि मौज करने वाली तस्वीर इन आरक्षकों ने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। शिमला में इन दो आरक्षकों ने टूरिस्ट के अंदाज में शराब-कवाब का दौर शुरू कर दिया। हद तो ये रही कि गिरफ्तार कर लौटने के बाद इन दो कांस्टेबलों ने मंत्री कवासी लखमा से पार्टी भी ले ली।



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story