×

मॉब लिंचिंग पर थरूर बोले : लोगों को जय श्री राम कहने के लिए मारा जाता है

कांग्रेस नेता और तिरूवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने मॉब लिंचिंग के नाम पर हुई हत्या को लेकर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि क्या एक चुनाव परिणाम ने हमें इतनी ताकत दें दी हैं कि हम लोग कुछ भी करें और किसी को भी मार दें?

Aditya Mishra
Published on: 26 May 2023 4:32 AM IST
मॉब लिंचिंग पर थरूर बोले : लोगों को जय श्री राम कहने के लिए मारा जाता है
X

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और तिरूवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने मॉब लिंचिंग के नाम पर हुई हत्या को लेकर सरकार पर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि क्या एक चुनाव परिणाम ने हमें इतनी ताकत दें दी हैं कि हम लोग कुछ भी करें और किसी को भी मार दें?

क्या यह हमारा भारत है? क्या हमारा हिंदू धर्म हमें यही सिखाता हैं?

उन्होंने कहा कि पुणे में मोहसिन शेख नाम के शख्स की हत्या के साथ ये सिलसिला शुरु हुआ है।

इसके बाद मोहम्मद अखलाक को मार दिया गया और कहा गया कि उसके पास बीफ था, लेकिन बाद में ये बात सामने आई कि उसके पास बीफ नहीं था। अगर ये बीफ था भी तो उसे मारने की इजाजत इन लोगों को किसने दी थी।

ये भी पढ़ें...सुनंदा पुष्कर केस: बुरा फंसेंगे शशि थरूर, पुलिस ने लगाए ये आरोप

ये भी पढ़ें...शशि थरूर ने खिंचाई पाक खिलाड़ियों की पत्नियों के साथ ये धिनचक फोटो

जय श्री राम कहने के लिए मारा जाता है: थरूर

शशि थरूर ने कहा कि पहलू खान के पास गाय को ले जाने का लाइसेंस था, लेकिन उसे भी भीड़ ने मार दिया।

क्या चुनाव के एक नतीजे ने इन लोगों को इतनी ताकत दे दी है कि वे कुछ भी कर सकते हैं, किसी को भी मार सकते हैं?

शशि थरूर ने कहा कि क्या यही हमारा भारत है और क्या हिंदू धर्म यही कहता है।

उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन इस तरह का नहीं। लोगों को जय श्री राम कहने के लिए मारा जाता है, ऐसा करना हिंदू धर्म का अपमान है।

यह भगवान राम का अपमान है कि लोग उनके नाम का इस्तेमाल करके मारे जा रहे हैं।

शशि थरूर ने कहा कि भारत अब एक ऐसा देश बन गया है जहां सहिष्णुता के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति का ध्रुवीकरण हुआ है और इसके लिए खासतौर पर सत्ताधारी दल के कृत्य और पसंद जिम्मेदार हैं।

सोशल मीडिया पर अब गालीबाज सक्रिय हैं

उधर शनिवार को कांग्रेस सांसद ने कहा कि मुझे कई अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ा है। पहले सोशल मीडिया पर वास्तविक लोगों से बातचीत करते थे, लेकिन अब वहां 95 प्रतिशत लोग गालीबाज हैं।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर गाली देने वाला माफिया है जो मुझे हत्यारा कहने या कासानोवा का पुनर्जन्म घोषित करने के लिए सब कुछ कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिज्ञ से राजनेता के रूप में अपने बदलाव के बारे में थरूर ने कहा- पहले मेरे साथ ‘श्रेष्ठ व्यवहार’ किया जाता था, लेकिन अब ‘सुरक्षा घेरा’ हटा लिया गया है।

निर्वाचित पीएम को पूरा सम्मान मिलना चाहिए

थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकतांत्रित रूप से चुने गए प्रधानमंत्री के तौर पर पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसद ने कहा, ''हम उनकी राजनीति पसंद करे या नहीं, बावजूद इसके वह देश के निर्वाचित प्रधानमंत्री हैं और जब वह विदेश जाते हैं तो भारत का झंडा लेकर जाते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे देश के प्रधानमंत्री होने के नाते उन्हें पूरा सम्मान दिया जाए।''

जिंदगी भर के लिए कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की : थरूर

बीते दिनों कुछ मसलों पर कांग्रेस की पार्टी लाइन से हटकर बोलने के चलते अपनों के ही निशाने पर आए शशि थरूर ने अब बेहद साफ शब्दों में पार्टी को अपनी बात कह दी है।

सोमवार (9 सितंबर) को थरूर ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि उसे सिर्फ वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए धर्मनिरपेक्षता और सभी को साथ लेकर चलने के अपने आदर्शों से समझौता नहीं करना चाहिए।

हिंदुत्व के मसले पर अपने पुराने बयान पर चर्चा करते हुए थरूर ने यह तक कह दिया कि उन्होंने जिंदगी भर के लिए कांग्रेस ज्वॉइन नहीं की है।

ये भी पढ़ें...इमरान खान ने टीपू सुल्तान को किया सलाम, शशि थरूर ने कही ये बात

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story