×

मोदी कैबिनेट की बैठक, सरकार कर सकती है ये बड़े एलान

आज यानि बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। बैठक में किसानों की उपज और भंडारण से जुड़े दो अध्यादेश को हरी झंडी दिखाई जा सकती है।

Shreya
Published on: 20 May 2020 9:24 AM IST
मोदी कैबिनेट की बैठक, सरकार कर सकती है ये बड़े एलान
X

नई दिल्ली: आज यानि बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिसमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार किसानों को बड़ी राहत दे सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में किसानों की उपज और भंडारण से जुड़े दो अध्यादेश को हरी झंडी दिखाई जा सकती है। वहीं इसके साथ ही आर्थिक पैकेज को भी मोदी सरकार मंजूरी दे सकती है। पहला अध्यादेश है- किसानों को उनकी उपज कहीं भी बेचने का अधिकार हो।

यह भी पढ़ें: तूफान अम्फान ने धारण किया भयानक रूप, 200 किमी के रफ्तार से चल रही हवाएं

खत्म होगी कृषि उपज के भंडारण की सीमा

बता दें कि मौजूदा समय में किसान केवल राज्यों की ओर से अधिसूचित की गई मंडियों में ही अपनी उपज बेच सकता है। लेकिन इस अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद किसान कभी भी अपनी उपज को बेच सकेंगे। वहीं दूसरा अध्यादेश जो है, वो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन से जुड़ा है। इस अध्यादेश को मंजूरी मिलने के बाद कृषि उपज के भंडारण की सीमा खत्म होगी।

यह भी पढ़ें: UP में दर्दनाक हादसा, 6 किसानों की मौत, CM योगी ने जताया दुख

आर्थिक पैकेज को भी मिलेगी मंजूरी

सरकार का मानना है कि ऐसा करने से सप्लाई चेन तो मजबूत होगी ही, साथ ही किसानों को सीधा लाभ भी मिलेगा। इसके अलावा आज मोदी कैबिनेट की बैठक में सरकार द्वारा एलान किए गए आर्थिक पैकेज को भी मंजूरी दी जा सकती है। बता दें कि PM मोदी ने इस आर्थिक पैकेज को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत दिया है।

12 मई को PM मोदी ने की थी आर्थिक पैकेज की घोषणा

PM नरेंद्र मोदी ने बीते मंगलवार (12 मई) को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी। वहीं इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज की किस्तों का एलान किया था। उनका कहना था कि इस आर्थिक पैकेज से भारत की अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर लौटेगी।

यह भी पढ़ें: क्वॉरेंटाइन सेंटर में अश्लील डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story