×

CID की वेबसाइट हुई 'हैक', मोदी सरकार और पुलिस को दिया 'चेतावनी' भरा संदेश

Ashiki
Published on: 7 March 2020 11:26 AM IST
CID की वेबसाइट हुई हैक, मोदी सरकार और पुलिस को दिया चेतावनी भरा संदेश
X

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (CID) की वेबसाइट बीते दिन यानि शुक्रवार को हैक कर दी गई। जिसके बाद उस पर “भारतीय पुलिस और मोदी सरकार” के खिलाफ मुसलमानों की भावनाएं आहत करने से जुड़ी चेतावनी दिखने लगी।

ये भी पढ़ें: 17 मौतों से छाया मातम, भयानक हादसे से लाशों के उड़े चीथड़े

पुलिस और मोदी सरकार को लेकर लिखी ये चेतावनी:

बता दें कि हैक वेबपेज पर बोल्ड फॉन्ट में “गवर्नमेंट ऑफ इमाम महदी” लिखा था और उस पर हाथों में झंडा लिए एक घुड़सवार की तस्वीर थी। इसके साथ ही एक संदेश भी वेबपेज पर दिख रहा था, “भारतीय पुलिस और मोदी सरकार हम चेतावनी देते हैं, मुसलमानों को परेशान करना बंद करो..इमाम महदी जल्द आ रहे हैं।”

ये भी पढ़ें: Yes Bank को संकट से उबारेगा SBI, किया खाताधारकों के लिए ये बड़ा एलान

सीआईडी प्रमुख ने कहा- सुरक्षित है वेबसाइट:

हालांकि राज्य के सीआईडी प्रमुख अतुल चंद्र कुलकर्णी ने दावा करते हुए कहा कि यह हैकिंग नहीं थी, बल्कि परिष्कृत वेबसाइट की सुरक्षा विशेषताओं की जांच करने के लिए एक 'परीक्षण' था।

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कुलकर्णी ने यह भी कहा कि हमारा डेटा सुरक्षित है और वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा से किसी तरह के समझौते का कोई सवाल ही नहीं है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा: ताहिर के मददगारों की भी अब खैर नहीं, जल्द होगी पूछताछ

Ashiki

Ashiki

Next Story