×

मोदी सरकार की खुशखबरी:लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार, मिली मंजूरी

ये एक्सप्रेस वे 404 किलोमीटर लम्बा होगा और इसको बनाने में लगभग 8,250 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा और कानपुर को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा।

Newstrack
Published on: 4 July 2020 3:05 PM IST
मोदी सरकार की खुशखबरी:लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार, मिली मंजूरी
X

नई दिल्ली: इस समय जब पूरा देश एक साथ कई समस्यों से लड़ रहा है वही दूसरी तरफ केंद्रीय सड़क एवं परिवहन की तरफ से एक नई खुशखबरी का एलान किया है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला किया है।

मंडप से दुल्हन का काम देख चौंक गए सभी, बगल में दूल्हा और गोद में लैपटॉप

लगभग 8,250 करोड़ रूपए का खर्च

ये एक्सप्रेस वे 404 किलोमीटर लम्बा होगा और इसको बनाने में लगभग 8,250 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा और कानपुर को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा। जाहिर है चंबल के इलाके को देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है। यहां पर कई जनजाति के लोग निवास करते हैं। ऐसे में परिवहन मंत्री को उम्मीद है कि चंबल एक्सप्रेस-वे के बनने से सभी की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आएगा।

नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। हमने कोटा राजस्थान को भिंड मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले चंबल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का फैसला लिया है। '

बैंक का जोरदार ऐलान: मिली खुशियां ही खुशियां, अब नहीं होगी दिक्कत

इन शहरों से होकर जायेगा एक्सप्रेस वे

https://www.facebook.com/nitingadkary/posts/10164191799305553

उन्होंने आगे लिखा कि 8250 करोड़ की लागत से बनने वाला 404 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा और कानपुर को दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से सीधे जोड़ेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चंबल नदी के साथ बनने वाले इस एक्सप्रेस वे का सबसे बड़ा फायदा तीनों राज्यों के गरीब किसानों को होगा। जो दिल्ली-मुंबई के बाजार में अपनी उपज सीधे बेच सकेंगे।

गडकरी ने आगे लिखा, 'चंबल के इलाके को देश के सबसे पिछड़े इलाकों में से एक माना जाता है। शियोपुर, मुरैना और आस पास के इलाकों में सहरिया जैसी कई जनजाति के लोग रहते हैं. उनकी जिंदगी बेहतर करने में यह सड़क बेहद कारगर सिद्ध होगी। इस रोड के बनने से इन इलाकों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी, उद्योग और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। '

पोर्न इंडस्ट्री का खुलासा: मिया से सनी तक से जुड़ा है तार, बड़ी लंबी है कहानी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story