×

दो बच्चों की माँ थी ब्रिटेन की ये प्रिंसेस, पाकिस्तान के डॉक्टर से कर बैठी थी मोहब्बत

इन दिनों पाकिस्तान में ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन आए हुए हैं। ये दोनों पाकिस्तान की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2023 7:46 PM IST
दो बच्चों की माँ थी ब्रिटेन की ये प्रिंसेस, पाकिस्तान के डॉक्टर से कर बैठी थी मोहब्बत
X
दो बच्चों की माँ थी ब्रिटेन की ये प्रिंसेस, पाकिस्तान के डॉक्टर से कर बैठी थी मोहब्बत


इन दिनों पाकिस्तान में ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन आए हुए हैं। ये दोनों पाकिस्तान की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं।

वे सोमवार को इस्लामाबाद पहुंचे। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात की है।

शाही जोड़े की इस यात्रा से कई पुरानी यादें ताजी हो गई हैं।


जेमिमा गोल्‍डस्मिथ की दोस्‍त

दरअसल, प्रिंस विलियम की मां स्वर्गीय प्रिंसेस डायना पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्‍नी जेमिमा गोल्‍डस्मिथ की दोस्‍त थीं।

इस दोस्‍ती के चक्‍कर में वह कई बार पाकिस्‍तान आई थीं।

डायना की अंतिम पाकिस्‍तान यात्रा साल 1997 में हुई थी, जब वह लाहौर में इमरान द्वारा बनाए गए कैंसर केंद्र के लिए फंड जुटाने में मदद करने के लिए आई थीं।


पाकिस्तान के एक डॉक्टर से मोहब्बत

हालांकि बाद में डायना की दोस्‍त जेमिमा खान ने ही एक सनसनीखेज खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि वे किससे मिलने पाकिस्तान आती थीं।

जेमिमा ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि डायना पाकिस्तान के एक डॉक्टर से मोहब्बत करती थीं।


पढ़ें...

शाही परिवार की लोकप्रिय राजकुमारी डायना के नाम पर ‘स्क्वेयर’ बनाना चाहता है पेरिस

अपने ताज दीदार को नेतन्याहू ने बनाया यादगार, डायना बेंच पर खिंचवाई फोटो

यहां सिखाया जाता है तहजीब का पाठ, राजकुमारी डायना भी रह चुकी हैं यहां की स्टूडेंट

प्रिंसेज डायना की याद में फिर इतिहास दोहराएंगे प्रिंस विलियम और केट


हार्ट सर्जन हसनत खान को डेट कर रही थी

डेली मेल के मुताबिक, मैगजीन वैनिटी फेयर में 'दा ग्रैंडमदर प्रिंस जॉर्ज नेवर न्‍यू' नाम से आर्टिकल छपा है, जिसमें जेमिमा ने कहा कि डायना 1995-97 में हार्ट सर्जन हसनत खान को डेट कर रही थी।

यही नहीं अपनी लाहौर यात्राओं के दौरान डायना ने जेमिमा से इस बारे में सलाह-मशविरा भी लिया था।


जेमिमा के मुताबिक, वह मुझसे जानना चाहती थीं कि उनके लिए पाकिस्‍तान के तौर-तरीकों के हिसाब से ढलना कितना मुश्किल होगा।

यही नहीं शादी की संभावनाओं पर बातचीत करने के लिए उन्‍होंने हसनत के परिवार से भी मुलाकात की थी।'


डायना हसनत की अम्‍मी नाहिद खान को इम्‍प्रेस करना चाहती थीं। डायना कुलीन घर की थीं।

ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स से तलाक ले चुकीं थीं और दो बच्‍चों की मां भी थीं। ऐसे में नाहिद एक अंग्रेज महिला को अपने बेटे की बहू बनाने पर राजी नहीं होतीं।


जेमिमा खान के मुताबिक, 'एक पठान महिला के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं है कि उसका बेटा किसी अंग्रेज औरत से निकाह कर ले।

इसे वे लोग कुछ इस तरह मानते हैं कि आपने बेटे को इंग्‍लैंड में पढ़ाई करने के लिए भेजा और वो वहां से अपने लिए अंग्रेज दुल्‍हन ले आया।'


इन सबके बावजूद डायना और हसनत ने शादी पर विचार किया।

जेमिना तो यहां तक कहती हैं कि डायना चाहती थीं कि उनकी हसनत से एक बेटी हो।

हालांकि डोदी अल फईद से मुलाकात के बाद में यह रिश्‍ता टूट गया।


बता दें कि पिछले 13 सालों में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब ब्रिटिश शाही परिवार का कोई भी सदस्य पाकिस्तान की यात्रा पर है।




Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story