×

मुंबई में बारिश का सितम, 11 हवाई उड़ानें रद्द, तीन के मार्ग बदले

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई है। तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। भारी वर्षा की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

Dharmendra kumar
Published on: 8 July 2019 10:55 PM IST
मुंबई में बारिश का सितम, 11 हवाई उड़ानें रद्द, तीन के मार्ग बदले
X

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सोमवार सुबह तेज बारिश शुरू हो गई है। तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। भारी वर्षा की वजह से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें...कर्नाटक में सियासी भूचाल, कुमारस्वामी सरकार के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

एक अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में कामकाज भी कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ। मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एमआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारी बारिश के कारण दृश्यता विमानों के परिचालन के लिए जरूरी स्तर से नीचे दर्ज की गई, करीब 20 मिनट तक रनवे पर परिचालन बंद रहा, जिससे 11 उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें...बजट के बाद से शेयर बाजार में मचा हाहाकार, निवेशकों के 5,00,000 करोड़ रुपये स्वाहा

उन्होंने बताया कि रद्द किए गए सभी विमान निजी एयरलाइंस इंडिगो के थे। प्रवक्ता ने बताया, ''मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे पर कामकाज सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण करीब 20 मिनट तक रुका रहा।'' उन्होंने कहा, ''सेवाएं सुबह 9:12 में रोकी गई थीं, लेकिन बाद में 9:31 बजे बहाल कर दी गई।’’रद्द की गई 11 उड़ानों में से आठ मुंबई से रवाना होने वाली थीं जबकि तीन यहां आने वाली थीं।'' इसके अलावा, प्रवक्ता ने कहा कि बारिश के कारण एयरलाइन की अन्य तीन उड़ानों को पास के हवाई अड्डों की तरफ भेजा गया।

यह भी पढ़ें...आगरा: नाले में गिरी लखनऊ से दिल्ली आ रही बस, 29 की मौत, 20 घायल

इससे पहले, मूसलाधार बारिश के कारण महानगर में कई लोगों को अपने कार्यालयों तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई के उपनगरीय इलाकों में सुबह 8:30 बजे से लेकर अगले तीन घंटों में करीब 20 मिमी बारिश हुई। इसके कारण घाटकोपर, कंजूरमार्ग, सियोन और अन्य स्टेशनों में रेल पटरियों पर जल जमाव हो गया।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story