×

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति लोगों की समझ से परे, अब विधायकों के साथ अजीत पवार से मिले उद्धव ठाकरे

Maharashtra politics: उद्धव ठाकरे ने बताया कि मैने उनसे राज्य के लोगों का कल्याण करने के लिए कहा। उनके साथ करीब ढाई साल कार्य करने कारण उनकी कार्यशैली अच्छे से समझता हूं। उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिला है तो इसे अवसर के रूप में लेना चाहिए।

Anant Shukla
Published on: 19 July 2023 4:51 PM IST
Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति लोगों की समझ से परे, अब विधायकों के साथ अजीत पवार से मिले उद्धव ठाकरे
X
dcm ajit pawar meets uddhav thackeray (Photo-Social Media)

Maharashtra politics: मुंबई की शियासत में क्या खिचड़ी पर रही है लोगों की समझ से परे है। अब उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब उद्धव और अजीत एक-दूसरे से मुलाकात की। उद्धव के साथ में उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे।

अजीत पवार की कार्यशैली अच्छे से जानता हूं-उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे नें मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विधानभवन के केबिन में अजीत पवार से मुलाकात हुई। उन्होंने बताया की बैठक के दौरान राज्य के नागरिकों और किसानों पर ध्यान देने की अपील की। अजीत पवार ने मेरे साथ करीब ढाई साल तक कार्य किया है। हमें उनके चरित्र के बारे में अच्छे से पता है।

उद्धव ठाकरे ने बताया कि मैने उनसे राज्य के लोगों का कल्याण करने के लिए कहा। उनके साथ करीब ढाई साल कार्य करने कारण उनकी कार्यशैली अच्छे से समझता हूं। उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिला है तो इसे अवसर के रूप में लेना चाहिए।

जब मैं मुख्यमंत्री था तो उस समय अजीत पवार भी मेरे कैबिनेट में शामिल थे। उनके कार्य करने के तरीके से मैं पूरी तरह अवगत हूं। हमें पूरा विश्वास है कि वो जनता की भलाई के लिए कार्य करेंगे। क्योंकि खजाने की चाभियां उन्हीं के पास है।

दो हिस्सों में बंटी है दोनों पार्टियां

बता दें कि महाराष्ट्र में राजनीतिक उथलपुथल जारी है। कभी साथ मिलकर सरकार चलाने वाली शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अब दो धुरी में बटी हुई है। शिवसेना का एक गुट महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का साथ मौजूद है। जबकी दूसरा गुट उद्धव ठाकरे के साथ खड़ा है। एनसीपी का एक गुट शरद पवार के साथ खड़ा है तो दूसरा गुट अजीत पवार के साथ।

Anant Shukla

Anant Shukla

Next Story