×

इस शहर में बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, ट्रंप करेंगे उद्घाटन, खूबियां ऐसी

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप करेंगे।

Aditya Mishra
Published on: 17 Feb 2020 1:46 PM IST
इस शहर में बना दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, ट्रंप करेंगे उद्घाटन, खूबियां ऐसी
X

नई दिल्ली: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद में बनकर तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन 24 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप करेंगे।

1 लाख 10 हजार दर्शकों की क्षमता वाले इस सरदार पटेल स्टेडियम को मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाएगा। बता दें कि इससे पहले मेलबर्न का MCG सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था। साल 2015 में मोटेरा स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया गया था ताकि यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से चाक-चौबंद नया स्टेडियम बनाया जा सके।

पुराने मोटेरा स्टेडियम की क्षमता 53,000 थी।लेकिन अब इस स्टेडियम में एक साथ 1 लाख 10 हजार लोग बैठकर क्रिकेट मैच का आनंद उठा सकेंगे।

ये भी पढ़ें... सड़क से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचा CAA के खिलाफ प्रदर्शन, मोदी-मोदी के भी लगे नारे

उद्घाटन समारोह में 1 लाख 10 हजार लोग हिस्सा ले सकते हैं

मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन समारोह में 1 लाख 10 हजार लोग हिस्सा ले सकते हैं। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप करेंगे।

इस स्टेडियम का निर्माण गुजरात क्रिकेट असोसिएशन ने कराया है। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को भारत की कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T ने बनाकर तैयार किया है। सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।

पीएम मोदी और अमित शाह ने सरदार पटेल स्टेडियम प्रॉजेक्ट की नींव उस वक्त रखी थी, जब मौजूदा गृहमंत्री अमित शाह गुजरात क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष हुआ करते थे।

पीएम मोदी का तोहफा! जल्द ही देश को मिलेगा सबसे बड़ा ये शानदार स्टेडियम

मोटेरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण में 700 करोड़ रुपये का खर्च

मोटेरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसके बाद ये दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है। मोटेरा स्टेडियम के उद्घाटन के बाद दुनिया के सबसे बड़े 5 क्रिकेट स्टेडियम में 3 भारत में हो जाएंगे। पहले स्थान पर मोटेरा स्टेडियम होगा, जहां 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकेंगे।

दूसरे स्थान पर मेलबर्न का MCG है, जहां 1 लाख 24 दर्शक बैठ सकते हैं। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर कोलकाता का ईडन गार्डंस स्टेडियम है, जहां 68 हजार दर्शन मैच देख सकते हैं।

चौथे स्थान पर नया रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम है, जहां एक बार में 65 हजार लोग मैच देख सकते हैं। जबकि 5वें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया का पर्थ स्टेडियम हैं, जहां एक बार में 60 हजार दर्शन मैच का आनंद उठा सकते हैं।

क्रिकेट स्टेडियम में सांप घुसने मचा हड़कंप, भागे खिलाड़ी, देखिए VIDEO



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story