TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम मोदी को लेकर सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, दिल से अदा किया शुक्रिया

एनसीपी  सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके पिता को सुझाव कि उन्हें (सुले को) उनके (मोदी के) मंत्रिमंडल का हिस्सा होना चाहिए, उनकी 'उदारता' दर्शाता है, लेकिन यह हो नहीं सकता। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके पिता शरद पवार को सुझाव था कि उन्हें

suman
Published on: 4 Dec 2019 11:48 AM IST
पीएम मोदी को लेकर सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, दिल से अदा किया शुक्रिया
X

मुंबई: एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके पिता को सुझाव कि उन्हें (सुले को) उनके (मोदी के) मंत्रिमंडल का हिस्सा होना चाहिए, उनकी 'उदारता' दर्शाता है, लेकिन यह हो नहीं सकता। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके पिता शरद पवार को सुझाव था कि उन्हें (सुले को) उनके (मोदी के) मंत्रिमंडल का हिस्सा होना चाहिए, उनकी उदारता दर्शाता है, लेकिन यह हो नहीं सका।

यह पढ़ें....नहीं डरती लाठियों से! जंतर-मंतर के बाद राजघाट पर स्वाति मालीवाल का प्रदर्शन जारी

सुप्रिया ने कहा, ‘‘मैं उस चर्चा (राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मोदी के बीच) में नहीं थी। मुझमें ऐसा भरोसा और विश्वास जताने के लिये मैं प्रधानमंत्री को अपने दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करती हूं।उन्होंने जो कुछ कहा, उससे मैं अभिभूत हूं, लेकिन शरद पवार ने स्पष्ट रूप से बेहद विनम्रतापूर्वक पीएम को बता दिया कि यह संभव नहीं है।

यह पढ़ें....खुलेगा रेपर्टवा का पिटारा: थिएटर, म्यूजिक और कामेडी फेस्ट में जुटेंगे दिग्गज कलाकार

संसद के बाहर सुप्रिया ने कहा, “यह उनकी उदारता है कि उन्होंने यह सुझाव दिया और मैं अभिभूत हूं. लेकिन यह हो न सका एक इंटरव्यू में शरद पवार ने उन खबरों को खारिज किया कि मोदी सरकार ने उन्हें भारत का राष्ट्रपति बनाने की पेशकश की थी। शरद पवार ने कहा, “लेकिन सुप्रिया (सुले) को मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने का प्रस्ताव था। इस टिप्पणी के बाद सुले का यह बयान सामने आया है।

एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना में चल रही बातचीत के बीच पिछले महीने पवार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। महाराष्ट्र की नयी सरकार में अजित पवार की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया ने कहा कि वह एनसीपी के वरिष्ठ नेता हैं। अजित ने अपनी पार्टी के निर्देश से इतर जाते हुए बीजेपी से हाथ मिला लिया था। अजित पवार ने 23 नवंबर को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। बातचीत के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया और फिर पार्टी में वापस लौट आए।सुले ने कहा, “वह (अजित) हमारे नेता हैं और मेरे बड़े भाई. वह हमेशा पार्टी में मेरे वरिष्ठ सहकर्मी रहेंगे।



\
suman

suman

Next Story