TRENDING TAGS :
अब कांग्रेस ने पायलट पर किया ये वार, कहा अच्छा सिला दिया
सोनिया गांधी जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में सचिन पायलट व दूसरे साथी मंत्री, विधायकों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की।
नई दिल्ली: इस समय राजस्थान की राजनीति में लगातार हलचल हो रही है। चर्चा का सबसे बड़ा चेहरा सचिन पायलट हैं। फिलहाल लाख मनाने के बाद भी सचिन पायलट नहीं माने। और उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ गया। कांग्रेस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पायलट को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया।
साथ ही उनके साथी विधायकों को भी मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। विधायक दल की बैठक के बाद इन लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सचिन पायलट पर कांग्रेस द्वारा किए गए कामों को याद दिलाते हुए जमकर हमला बोला।
आलाकमान ने की सचिन पायलट से काफी बात- सुरजेवाला
सुरजेवाला ने पायलट पर हमला बोलते हुए कहा कि सचिन पायलट को कम उम्र में ही पार्टी ने बहुत कुछ दिया है। जयपुर में सीएम आवास में विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ''हमें एक बात का खेद है कि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व कुछ विधायक और मंत्री दिग्भ्रमित होकर बीजेपी के षडयंत्र में आकर कांग्रेस सरकार गिराने में शामिल हो गए।'' सुरजेवाला ने आगे कहा, ''सोनिया गांधी जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व में सचिन पायलट व दूसरे साथी मंत्री, विधायकों से लगातार संपर्क करने की कोशिश की।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की पायलट की सभी पदों से छुट्टी, समर्थकों पर भी कड़ी कार्रवाई
कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट से आधा दर्जन बार बात की। CWC के दो सदस्यों ने पायलट से दर्जनों बार बात की। केसी वेणुगोपाल ने कई बार बात की। सोनिया जी और राहुल जी की ओर से हमने भी अपील की कि सारे दरवाजे खुले हैं। अगर आपका मतभेद है तो कांग्रेस नेतृत्व को बताइए, हम बैठकर सुलझाएंगे।''
32 की उम्र में मंत्री 40 में उपमुख्यमंत्री बनाया, उसका दिया ये सिला- सुरजेवाला
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सचिन पायलट को कांग्रेस में दी गई जिम्मेदारियों का भी हवाला किया। उन्होंने कहा, ''सचिन पायलट को छोटी उम्र में जो राजनीतिक ताकत दी गई, शायद किसी को नहीं दी गई। 2003 में सचिन पायलट राजनीति में आए। इसके बाद 26 साल की उम्र में 2004 में उन्हें कांग्रेस ने सांसद बनाया। 32 साल की उम्र में केंद्र में मंत्री बनाया। 34 साल की उम्र में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी। 40 साल की उम्र में उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में हो गया कांडः पायलट के बाद इनकी छुट्टी, गोविंद को जिम्मेदारी
सोनिया और राहुल गांधी का व्यक्तिगत आशीर्वाद उनके साथ था, इसलिए इतना दिया गया।'' ये तमाम बातें रखते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट ने इतना सबकुछ मिलने के बावजूद कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में हिस्सा लिया, जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इसीलिए सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का निर्णय लिया गया है।