TRENDING TAGS :
खुशखबरी: भारत के हाथ लगा ये बड़ा खजाना, अब नहीं खरीदना होगा ये सामान
कुछ समय पहले ही खबर आ रही थी की एलपीजी सिलिंडर की किल्लत होने वाली है। ऐसे में एक खबर राजस्थान के जैसलमेर से आ रही है कि गैस की खोज में कामयाबी हासिल हुई है।
जयपुर: कुछ समय पहले ही खबर आ रही थी की एलपीजी सिलिंडर की किल्लत होने वाली है। ऐसे में एक खबर राजस्थान के जैसलमेर से आ रही है कि गैस की खोज में कामयाबी हासिल हुई है। जहां भारत-पाक सीमा पर गैस की खोज में लगी कंपनी 'फोकस एनर्जी' को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले कई सालों से गैस की खोज में लगी कंपनी को गैस के नए भंडार मिले हैं।
ये भी देखें:क्या अब डांडिया-गरबा में शामिल होने के लिए दिखाना होगा आधार कार्ड? यहां जानें
हाई क्वालिटी के नए गैस के भंडार
शाहगढ़ के लंगतला इलाके में काम कर रही 'फोकस एनर्जी' को गैस के कुओं की टेस्टिंग के दौरान ये कामयाबी हाथ लगी। ये नए गैस के भंडार हाई क्वालिटी के हैं। नए गैस के भंडार मिलने से रामगढ़ थर्मल पावर प्लांट में भी एक उम्मीद जगी है।
ये भी देखें:दिवाली में हर बार बांटते थे कार-फ्लैट, मंदी ने कर दी ऐसी हालत
अक्टूबर तक गैस मिलने की उम्मीद
इससे रामगढ़ के थर्मल पावर प्लांट में बंद पड़ी 160 मेगावाट इकाई को इन गैस के कुओं से अक्टूबर तक गैस मिलने की उम्मीद है। साथ ही भारत-पाक बॉर्डर पर तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े कई गैस के कुओं का फिर से वर्क ओवर चल रहा है।