×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

100 में 2 ही जानते होंगे ये राज, तो भैया तुरंत जेब से निकाल लो कड़क नोट

8 नवम्बर 2016 यह दिन भारत के लोगों को हमेशा से याद रहता है क्योंकि मोदी सरकार ने इस दिन ही नोटबंदी का एलान किया था. नोटबंदी के बाद अब चलन में नए नोट नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है जल्द ही और भी नए नोट आने वाले हैं.

Roshni Khan
Published on: 3 Aug 2019 12:55 PM IST
100 में 2 ही जानते होंगे ये राज, तो भैया तुरंत जेब से निकाल लो कड़क नोट
X

नई दिल्ली: 8 नवम्बर 2016 यह दिन भारत के लोगों को हमेशा से याद रहता है क्योंकि मोदी सरकार ने इस दिन ही नोटबंदी का एलान किया था. नोटबंदी के बाद अब चलन में नए नोट नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है जल्द ही और भी नए नोट आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:11 पॉइंट्स में जानिए क्या कहता है भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370

पहले के पांच सौ, हजार और सौ के नोटों से अलग दिखने वाले इन नोटों में भारत की कई ऐतिहासिक धरोहरें दर्ज हैं. अक्सर बड़ी परीक्षाओं में इससे जुड़े सवाल भी पूछ लिए जाते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि इन नए नोटों में कौन-सी ऐतिहासिक जगहें दर्ज हैं.

हम बात करते हैं 2000 के गुलाबी करारे नोट की. जिसमे बना है मंगलयान. नोट पर छपी मंगलयान की ये तस्वीर हमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक उपलब्धि की याद दिलाती है. बता दें कि 24 सितंबर 2014 को मंगल पर पहुंचने के साथ ही हम सोवियत रूस, नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी की गणना में आ गए. पहली ही बार हमने मंगलयान का सफल प्रक्षेपण किया था.

ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: एडवाइजरी के बाद फैली अफवाह से डरे निवासी, अफरा-तफरी का माहौल

अब बात करते हैं उस नोट की जिसे नोटबंदी के बाद हमने सबसे पहले देखा, वो नोट है 500 का नोट जिस पर लाल किले की तस्वीर अंकित है. लाल किले की तस्वीर पहले भी नोटों पर दर्ज की जा चुकी है. इसका निर्माण पांचवें मुगल शासक शाहजहां ने कराया था. साल 2007 में यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड आफ हेरिटेज भी घोषित किया था.

हाल ही में रंगीन 200 का नोट देखने में जितना खूबसूरत है, उस पर दर्ज बौद्ध काल का स्मारक उससे भी ज्यादा शानदार और भव्य प्रतीत होता है. ये मध्यप्रदेश राज्य के रायसेन जिले के गांव सांची में स्थ‍ित है. इस गांव में बौद्ध काल के दूसरे स्मारक भी हैं.

ये भी पढ़ें:दुनिया की सबसे ‘हॉट’ मॉडल टीवी पर बताती है मौसम का हाल, PICS हुईं वायरल

ये जो ब्लू और पर्पल लुक का 100 का नोट है इसमें रानी की बाव की तस्वीर छपी है. गुजरात के पाटन में स्थित इस बाव को देखने दूर दूर से आते हैं. ये एक ऐतिहासिक स्थल है, असल में ये एक बावड़ी है जो सोलंकी वंश की रानी उदयामती ने अपने पति भीमदेव की याद में बनाया था. इसे भी 2014 में वर्ल्ड हेरिटेज में डाला गया था.

हल्के हरे रंग के 50 के नोट से कई बार लोगों को पुराने पांच के नोट का अंदेशा हो जाता है. वैसे इसका रंग एकदम अलग है. अब बात करते हैं इस पर छपे उस रथ की जिसे हंपी का रथ कहा जाता है. हंपी का इतिहास सम्राट अशोक के शासन काल का है. कर्नाटक में स्थ‍ित ये रथ पर्यटकों के लिए कौतूहल का विषय बनता है. ये भी वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा प्राप्त है.

ये भी पढ़ें:बड़ा हादसा: अभी जम्मू-कश्मीर में फटा बादल, पूरे इलाके में भारी नुकसान

अब हम बात करते है, दस के नोट की. इस नोट पर यूनेस्को की हेरिटेज में शामिल कोणार्क का सूर्य मंदिर छपा हुआ है. भारत के उड़ीसा में स्थ‍ित इस सूर्य मंदिर की विशेषता को जानने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक यहां आते हैं. कहते हैं इस मंदिर का निर्माण भगवान कृष्ण के बेटे सांब ने कराया था.



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story