ऐसे लगा बाबा रामदेव को बिजली का झटका

यदि आप के परिसर में निरीक्षण के समय ब्रेकर स्थापित नहीं पाए गए अथवा कार्यक्षम अवस्था में नहीं पाए तो उपभोक्ता ओं का विद्युत कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिया जाएगा। जिसमे हाल ही में बाबा रामदेव को भी इसी सम्बन्ध में नोटिस दिया गया है।

SK Gautam
Published on: 9 Jun 2023 2:14 PM GMT
ऐसे लगा बाबा रामदेव को बिजली का झटका
X

उत्तराखंड: अब जल्द ही बिजली के हाई टेंशन उपभोक्ताओं पर ब्रेकर लगाना अनिवार्य हो गया है ऐसे में अनुपालन ना होने पर विद्युत सुरक्षा विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग के अनुसार सभी.एच.टी उपभोक्ताओं के परिसर पर ब्रेकअप लगाया जाना अनिवार्य है। जिसके न लगाये जाने पर 220/ 132/ एप्लिक/ 33kv सबस्टेशन से फीडर पर ट्रिपिंग आ जाती है। जिसके कारण संबंधित फीडर से जो उपभोक्ता जुड़े हैं उनकी विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाती है जिसका खामियाजा सभी उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है।

ये भी देखें : क्या आप जानते हैं सहजन से दूर होती हैं सैकड़ों बीमारी, पढ़ें ये रिपोर्ट

अतः यह निर्देश उन उपभोक्ता को दिए गए हैं जिनके हाई टेंसन कनेक्शन पर ब्रेकर की स्थापना नहीं की गई है तो ब्रेकर लगवा लिया जाए। सहायक अधिकारी डी.पी.सिंह ने बताया की उपभोगता सहायक विद्युत निरीक्षक कार्यालय से निरीक्षण कराकर उसका प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें ।

बाबा रामदेव को भी इसी सम्बन्ध में नोटिस दिया गया है

यदि आप के परिसर में निरीक्षण के समय ब्रेकर स्थापित नहीं पाए गए अथवा कार्यक्षम अवस्था में नहीं पाए तो उपभोक्ता ओं का विद्युत कनेक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिया जाएगा। जिसमे हाल ही में बाबा रामदेव को भी इसी सम्बन्ध में नोटिस दिया गया है।

ये भी देखें : खतरे में इनकी नौकरियां! बड़ा फैसला लेने जा रही मोदी सरकार

कदम फाउंडेशन द्वारा जनहित में इसका प्रचार किया जा रहा है जिसके अध्य्क्ष ने बताया की इस संबंध में एच.टी उपभोक्ताओं के निरीक्षण हेतु कई अधिकारी मौजूद रहेंगे और समय समय पर लोगो की समस्याओं को भी सुना जायगा ।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story