TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मिशन रफ़्तार: अब दिल्ली से मुम्बई पहुचें मात्र 10 घंटे में

भारतीय रेलवे की योजना अगले चार साल में नई दिल्ली - मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की है। अभी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा है।

Shivakant Shukla
Published on: 14 Jun 2023 5:45 PM IST
मिशन रफ़्तार: अब दिल्ली से मुम्बई पहुचें मात्र 10 घंटे में
X

नई दिल्ली: जल्द ही आप राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से मुम्बई सिर्फ दस घंटे में पहुंच जाएंगे। अभी इसमें १५ घंटे लगते हैं। दरअसल भारतीय रेलवे अपने ‘मिशन रफ्तार’ के तहत तेजी से काम कर रही है जिसमें अलग-अलग रूटों पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ा कर यात्रा का समय घटाया जाएगा।

ये भी पढ़ें... अंग्रेजों के जमाने से चल रही बाराचवर की रामलीला

राजधानी एक्सप्रेस की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा

भारतीय रेलवे की योजना अगले चार साल में नई दिल्ली - मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की है। अभी अधिकतम स्पीड 130 किमी प्रतिघंटा है। मिशन रफ्तार के तहत दिल्ल - मुम्बई रूट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए रेलवे 6806 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इसमें पटरियां, सिग्नलिंग आदि को अपग्रेड करना शामिल है।

दिल्ली - मुम्बई के अलावा दिल्ली - हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस की यात्रा का समय 17 घंटे से घटा कर 12 घंटे करने का प्लान है। इस रूट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड करने के लिए 6685 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। दिल्ली - हावड़ा रूट में कानपुर - लखनऊ रूट भी शामिल होगा।

भारतीय रेलवे का मिशन रफ्तार

देश की राजधानी और वित्तीय राजधानी के बीच यात्रा का समय घटाना मोदी सरकार की योजना में शामिल रहा है। भारतीय रेलवे ने मिशन रफ्तार को पहली बार 2016-17 के बजट में शामिल किया था। इसका उद्देश्य अगले 5 साल में सभी ट्रेनों की औसत स्पीड कम से कम 25 किलोमीटर प्रतिघंटा बढ़ाना था। इस बारे में जिन रूटों को चुना गया वे थे - दिल्ली - मुम्बई, दिल्ली - हावड़ा, हावड़ा - चेन्नई, चेन्नई - मुम्बई, दिल्ली - चेन्नई और हावड़ा - मुम्बई।

ये भी पढ़ें... सावधान! Amazon-flipkart पर शॉपिंग करना पड़ेगा भारी, ऐसे करें Payment

मिशन रफ्तार के तहत इस साल जुलाई में भारतीय रेलवे ने 261 ट्रेनों की स्पीड 110 मिनट तक बढ़ा दी। इन ट्रेनों में वंदे भारत एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और उदय एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे ने 2018-19 में कम दूरी की 141 ट्रेनों को मेमू (मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स) और डेमू (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट्स) से रिप्लेस कर दिया है।

इन स्टेशनों पर मोबाइल फोन पर यूटीएस एप से प्राप्त कर सकेंगे टिकट

रेलवे में अब डिजिटल टिकट लेना और भी आसान हो गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के 12 स्टेशनों पर ‘क्यू आर कोड’ वाला टिकट लांच किया गया है। इन स्टेशनों पर मोबाइल फोन पर यूटीएस एप से क्य आर कोड स्कैन करके अनारक्षित टिकट लिया जा सकेगा। पेपरलेस टिकट जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, आबू रोड, उदयपुर सिटी, दुर्गापुरा, अलवर, रिवाड़ी, सांगानेर, लालगढ़ और गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे।

ये भी पढ़ें... सीखें महिला से! सिर्फ इस लिए अपने ही बालों का कर दिया ये हाल



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story