×

पाकिस्तान ने फिर की भीषण गोलीबारी, दहल उठी घाटी, एक जवान शहीद

प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले हीरानगर में पाकिस्तानी सैनिकों ने रात दस बजे से करोल पंगा, भीके चक, चक सामां पोस्ट से गोलाबारी शुरू की, जो सुबह पांच बजे तक जारी रही।

Newstrack
Published on: 21 Nov 2020 12:05 PM IST
पाकिस्तान ने फिर की भीषण गोलीबारी, दहल उठी घाटी, एक जवान शहीद
X
पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ की करोल कृष्णा, मनियारी, सतपाल पोस्ट व उसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की।

जम्मू: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से आ रही है। भारत के कड़े एतराज के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम ले रहा है। उसकी तरफ से लगातार सीज फायर का उल्लंघन किया जा रहा है।

उसके निशाने पर सैन्य चौकियां और रिहायशी इलाके हैं। उसकी तरफ से की जा रही गोलीबारी में आज एक जवान शहीद हो गया है। ये घटना राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर की है।

पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी करने पर भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। भारतीय सेना इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

सहम उठा जम्मू-कश्मीर: सेना के बड़े अफसर का हुआ ये हाल, अलर्ट सुरक्षा विभाग

Indian Army भारतीय सेना(फोटो:सोशल मीडिया)

पाकिस्तान ने आईबी पर रातभर की गोलाबारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार इससे पहले हीरानगर में पाकिस्तानी सैनिकों ने रात दस बजे से करोल पंगा, भीके चक, चक सामां पोस्ट से गोलाबारी शुरू की, जो सुबह पांच बजे तक जारी रही।

पाकिस्तानी सैनिकों ने बीएसएफ की करोल कृष्णा, मनियारी, सतपाल पोस्ट व उसके साथ लगते रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की।

लेकिन भारतीय सैनिकों ने उनके नापाक कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया। बल्कि बीएसएफ के जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

बताते चलें कि पाकिस्तान सीमा पर चल रहे सुरक्षा बांध के कार्य को रोकना चाहता हैं। इसी के चलते वह बार-बार सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है। वह हमारी सेना की चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन उसे उसके मंसूबों में सफलता नहीं मिल पा रही है। भारतीय सेना उसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

Indian Army Truck भारतीय सेना का ट्रक(फोटो:सोशल मीडिया)

धमाके में उड़ी सेना: भयानक विस्फोट से हिला जम्मू कश्मीर, कई जवान घायल

सांबा के बैनगलाड में पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग से खदेड़ा

उधर बन टोल प्लाजा में चार आतंकियों के मारे जाने के अगले ही दिन शाम सवा सात बजे सांबा सेक्टर के बैनगलाड क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन सेना को दिखाई दिया।

चक फकीरा पोस्ट के पास ज्यादा ऊंचाई पर उड़ते ड्रोन की आवाज और लाइट देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग की। जिसके बाद 500 मीटर भारतीय क्षेत्र में घुस आया ड्रोन फायरिंग होने पर पाकिस्तान वापस लौट गया। सेना ने चौकसी बढ़ा दी है।

हिल गया जम्मू-कश्मीर: मारा गया आतंकियों का आका, सेना के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story