TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बढ़ सकती है राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करने की तारीख, खाद्य मंत्रालय ने दिए संकेत

राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी लागू करने की अवधि को मार्च 2021 से आगे बढ़ाया जा सकता है। खाद्य मंत्रालय ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड’ पहल के तहत राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी लागू करने की अवधि को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

Newstrack
Published on: 29 Aug 2020 5:19 PM IST
बढ़ सकती है राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी लागू करने की तारीख, खाद्य मंत्रालय ने दिए संकेत
X
उक्त बैठक इसलिए बुलाई गई थी ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन समयसीमा के विस्तार की समीक्षा और इसकी मंजूरी के सभी पहलुओं पर बात की जा सके।

नई दिल्लीः राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी लागू करने की अवधि को मार्च 2021 से आगे बढ़ाया जा सकता है। खाद्य मंत्रालय ‘एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड’ पहल के तहत राशन कार्ड पोर्टिबिलिटी लागू करने की अवधि को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

शुक्रवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार के लिए बनी एक अधिकार प्राप्त समिति की हुई बैठक में इस पर विचार–विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने की।

Ration Card राशन कार्ड की प्रतीकात्मक फोटो

ये भी पढ़ेंः अनलॉकः झारखंड में खुलेंगे होटल, चलेंगी बसें, सरकार ने जारी की गाइडलाइंस

उक्त बैठक इसलिए बुलाई गई थी ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन समयसीमा के विस्तार की समीक्षा और इसकी मंजूरी के सभी पहलुओं पर बात की जा सके।

बता दें कि इसी प्रबंधन प्रणाली के तहत ‘एक राष्ट्र - एक राशन कार्ड’ योजना को लागू किया जाना है। यह प्रणाली राज्यों के बीच राशन कार्ड की पोर्टिबिलिटी के लिए प्रौद्योगिकी समाधान उपलब्ध कराएगी।

ये भी पढ़ें: अनलॉक हुआ राज्य: खुल गया ये सब, मिली लॉकडाउन से छूट

Ram Vilas Paswan केन्द्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान की फाइल फोटो

दूसरे राज्यों में प्रवास की स्थिति में मदद करेगा कार्ड

इस संबंध में मंत्रालय की ओर से एक बयान भी जारी किया गया है। जिसमें ये कहा गया है कि इस प्रबंधन प्रणाली के तहत अब तक किए गए काम को जारी रखने और इसे और मजबूत बनाने को देखते हुए इसे मार्च 2021 के बाद लागू करने के बारे में सोचा जा रहा है।

यहां बता दें कि ‘एक राष्ट्र - एक राशन कार्ड’ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के लाभार्थियों को अपने गृह राज्य से दूसरे राज्य में प्रवास करने की स्थिति में उसी राशन कार्ड से दूसरे राज्य से अनाज प्राप्त करने की सुविधा प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ेंः बन जाएंगे करोड़पति: अगर करते हैं इस सब्जी का व्यवसाय, जानें कैसे

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story