TRENDING TAGS :
Opposition Parties Meeting:'अभी समय बीता नहीं है, शादी कर लीजिए', प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल से बोले लालू...गूंजे ठहाके
Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी एकता को लेकर हुए बैठक में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने राहुल गांधी की शादी का जिक्र छेड़ा। वो बोले, 'आपकी मम्मी हमसे शिकायत करती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते। शादी नहीं कर रहे।'
Opposition Parties Meeting: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा विरोधी पार्टियों की एकजुटता क्या रंग लाएगी, ये तो समय ही बताएगा। बैठक के बाद विपक्षी नेताओं ने साझा प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। लंबे समय बाद किसी राजनीतिक मंच पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) नजर आए। लालू हों और हंसी-ठहाके ना गूंजे, ऐसा हो सकता है ! लालू प्रसाद ने मजाकिया अंदाज में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की शादी को लेकर ऐसी बात कह दी, कि सभी लोग हंसने लगे।
विपक्षी एकता बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मंथन हुआ। विपक्षी दलों की शुक्रवार (23 जून) को बिहार की राजधानी पटना में हुई बैठक के बाद नेताओं ने ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मीडिया के सामने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, अखिलेश यादव समेत सभी बड़े नेताओं ने साथ चुनाव लड़ने की बात कही। काफी सख्त राजनीतिक माहौल के बीच भी लालू यादव का मजाकिया अंदाज जारी रहा।
लालू, राहुल से बोले- अभी समय बीता नहीं है
अपने संबोधन की शुरुआत में लालू यादव ने राहुल गांधी की तारीफ की। बातों-बातों में उन्होंने उनकी शादी का भी जिक्र किया। लालू बोले, 'राहुल गांधी ने काफी अच्छा काम किया है। देश भर में पैदल यात्रा की। इस दौरान उनकी दाढ़ी भी बढ़ गई थी। अब थोड़ी छोटी कराई है, ये ठीक है। पर, इन्होंने शादी को लेकर हमारी सलाह नहीं मानी। शादी कर लेनी चाहिए थी। अभी भी समय बीता नहीं है। शादी कर लीजिए। हमारी बात मानिए। उन्होंने कहा, आपकी मम्मी (सोनिया गांधी) हमसे शिकायत करती हैं कि आप उनकी बात नहीं मानते। शादी नहीं कर रहे हैं।'
'हम सब आपकी बारात में शामिल होंगे'
लालू यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, 'सोनिया गांधी बताती हैं कि राहुल उनकी बात नहीं मानते। आप शादी करेंगे तो हम सभी लोग आपकी बारात में शामिल होंगे। लालू की ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। इसके बाद राहुल गांधी ने भी जवाब दिया। कहा, कि 'आप कह रहे हैं तो शादी भी हो जाएगी।'
हनुमानजी ने ऐसा 'गद्दा' मारा...
बिहार के मुख्यमंत्री लालू यादव ने 'हनुमानजी' का नाम लेकर बीजेपी पर वार किया। अपने चिर-परिचित मसखरे वाले अंदाज में लालू यादव बोले, इस बार कर्नाटक विधानसभा में हनुमानजी ने इनको (बीजेपी) को ऐसा गद्दा मारा कि, राहुल गांधी की पार्टी जीत गई। उन्होंने कहा, हनुमानजी अब हमारे साथ हैं। ये तो तय है कि भाजपा और नरेंद्र मोदी का बुरा हाल होने वाला है।'