×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

देश में पहली बार कोरोना वायरस ने तोड़ा ये रिकाॅर्ड, बढ़ी चिंता, डरा रहीं ऐसी बातें

भारत में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में देश भर में 52,123 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार भारत में एक दिन के आंकड़ों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है।

Newstrack
Published on: 30 July 2020 12:05 PM IST
देश में पहली बार कोरोना वायरस ने तोड़ा ये रिकाॅर्ड, बढ़ी चिंता, डरा रहीं ऐसी बातें
X
Coronavirus

नई दिल्ली: दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। दुनिया में कोरोना मरीजों की संख्या 1.70 करोड़ को पार कर गई है और 6.64 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 45 लाख से ज्यादा हो गई।

भारत में भी कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में देश भर में 52,123 नए मामले सामने आए हैं। पहली बार भारत में एक दिन के आंकड़ों की संख्या 50 हजार को पार कर गई है।

इसके साथ ही देश में मरीजों की संख्या करीब 16 लाख के पास पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में देश भर में 775 लोगों की मौत हो गई। अब मरने वालों का कुल आंकड़ा 34968 पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें...सुशांत केस: मायावती ने की CBI जांच की मांग, कहा- महाराष्ट्र सरकार हो जाए गंभीर

एक दिन में 4.46 लाख टेस्ट

बुधवार को भारत में 4,46,642 कोरोना सेम्पल टेस्ट किए गए। इसके साथ ही देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 1,81,90,382 पहुंच गया। भारत में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके बाद 146 दिन में एक से पांच लाख केस हुए, लेकिन 5 से 15 लाख केस यानी बाकी 10 लाख संक्रमण के मामले होने में सिर्फ 32 दिन लगे हैं।

यह भी पढ़ें...अंकिता लोखंडे ने तोड़ी चुप्पी: रिया चक्रवर्ती पर बड़ा खुलासा, खोला सुशांत का ये राज

देश में 10 लाख से ज्यादा हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ के मुताबिक, देश में कोरोना के अभी 5 लाख 28 हजार 242 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 34 हजार 968 मरीजों की मौत हो चुके हैं। जबकि खबर ये है कि अब तक 10 लाख 20 हजार 582 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें...कोर्ट में सरेआम हत्या: अमेरिकी शख्स पर ताबड़-तोड़ गोलियां, देखते रह गए सभी

इन देशों से भी तेज रफ्तार

भारत तीसरा ऐसा देश है, जहां कोरोना वायरस के 15 लाख मामले सामने आए हैं। अमेरिका और ब्राजील बहुत पहले इस आंकड़े को पार कर चुके हैं। अमेरिका में तो इस समय में 45 लाख से ज्यादा केस हैं। ब्राजील 25 लाख से अधिक केस हैं। भारत की चिंता इसलिए बढ़ रही है, क्योंकि कोरोना की रफ्तार काफी तेज है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story