×

पद्म पुरस्कार समारोह टला, PM मोदी करेंगे सार्क देशों से बात

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 95 पहुंच गई। अब तक 10 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। नागपुर में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है।

SK Gautam
Published on: 14 March 2020 10:48 PM IST
पद्म पुरस्कार समारोह टला, PM मोदी करेंगे सार्क देशों से बात
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है। पूरे देश में सामाजिक समारोह के कार्यक्रमों को निरस्त किया जा रहा है। उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया। केंद्र सरकार ने कोरोना के कारण पद्म पुरस्कार समारोह को टाल दिया है। बीसीसीआई ने ईरानी कप समेत सभी घरेलू मुकाबले निलंबित करने का फैसला लिया है।

देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 95 पहुंच गई। अब तक 10 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। नागपुर में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का एक और मामला सामने आया है।-

ये भी देखें: यासीन मलिक पर टाडा कोर्ट ने किया आरोप तय, जानें पूरा मामला

इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा है उसकी सभी पीठों में 16 मार्च के बाद से अगले एक सप्ताह तक सिर्फ जरूरी मामलों की सुनवाई ही होगी। इससे पहले केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले मरीजों के परिजनों को चार लाख रुपये के मुआवजे का एलान किया था। इसी के साथ इंडिगो ने दुबई, शारजाह और अबू धाबी के लिए 17 मार्च, 2020 तक अपनी उड़ानें रद्द की।

मैसूर पैलेस 15 मार्च से 22 मार्च तक बंद

मैसूर पैलेस समिति ने फैसला लिया है कि कोरोनावायरस के मद्देनजर मैसूर पैलेस 15 मार्च से 22 मार्च तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य में 31 मार्च तक सभी मॉल को बंद करने का एलान किया है।

केरल में आने वाले हर यात्री की होगी जांच

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि आज राज्य में कोरोनावायरस का कोई ताजा मामला सामने नहीं आया है। पड़ोसी राज्यों द्वारा प्रमुख संस्थानों के लिए अवकाश घोषित किए जाने के बाद राज्य निगरानी बढ़ाएगा। राज्य ट्रेनों में यात्रियों की स्क्रीनिंग की संभावनाओं को भी तलाश रहा है।

केरल के पहले स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन में सभी यात्रियों की जांच करने की योजना तैयार की जा रही है। कर्नाटक और तमिलनाडु सीमाओं के पास विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर कई टीमों को तैनात किया जाएगा। राजमार्गों पर 24 बिंदुओं की पहचान की गई है जहा जांच की जाएगी।

ये भी देखें: कोरोना वायरस: बाबा रामदेव का दावा, अभी से किया ये उपाय तो नहीं होगी बीमारी

राजस्थान में एक और मामला, संख्या चार हुई

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कहा कि स्पेन से लौटे 24 वर्षीय शख्स की जयपुर में हुई जांच पॉजिटिव आई है। प्रदेश में कुल मामलों की संख्या अब चार हो गई है।

सार्क देशों से चर्चा कल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने शनिवार को कहा कि अच्छे काम के लिए एकसाथ आना अच्छा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 15 मार्च को सार्क देशों के साथ कोरोना वायरस से निपटने को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रणनीति बनाने को लेकर चर्चा की जाएगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story