TRENDING TAGS :
इंडियन एयरलाइंस के लिए इस दिन तक बंद रहेगा पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र
पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 26 फरवरी से अपने हवाई क्षेत्र को बंद किया हुआ है। हालांकि 27 मार्च को पाक ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर बाकी सबके लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था।
नई दिल्ली: पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र 28 जून तक भारत के सभी विमानों के आवागमन के लिए बंद रहेगा। यह जानकारी देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) द्वारा जारी एक नोटिस में दी गई है।
पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद 26 फरवरी से अपने हवाई क्षेत्र को बंद किया हुआ है। हालांकि 27 मार्च को पाक ने नई दिल्ली, बैंकॉक और कुआलालंपुर को छोड़कर बाकी सबके लिए अपना हवाई क्षेत्र खोल दिया था।
ये भी पढ़ें...भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान से आ रहे जार्जिया के विमान को पकड़ा
एयर स्ट्राइक में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को निशाना बनाकर उन्हें नेस्तानाबूत कर दिया था।
इसके बाद से पाकिस्तान ने अपने 11 में से केवल दो हवाई क्षेत्रों को खोला हुआ है जो दक्षिण पाकिस्तान से होकर गुजरता है। हालांकि पड़ोसी देश ने सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ बैठक) में शामिल होने के लिए किर्गिस्तान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की इजाजत दी थी।
भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया था कि वह किर्गिस्तान के बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से होकर गुजरने की अनुमति दे।
ये भी पढ़ें...भारतीय सेना के एक्शन से बौखलाया PAK, सियाचिन ग्लेशियर के पास उड़ाए लड़ाकू विमान
बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने 21 मई को तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के विमान को किर्गिस्तान के बिश्केक में एससीओ विदेष मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए पाक वायु क्षेत्र से सीधे उड़ान भरने की विशेष अनुमति दी थी। दरअसल, दक्षिण पाकिस्तान में दो मार्गों के अलावा पड़ोसी देश का वायु क्षेत्र वाणिज्यिक विमानों के लिए अब भी बंद है।
भारतीय वायु सेना ने 31 मई को घोषणा की थी कि बालाकोट हवाई हमले के बाद भारतीय वायु क्षेत्र पर लगाए सभी अस्थाई प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। हालांकि जब तक पाकिस्तान अपना वायु क्षेत्र नहीं खोलता तब तक इससे किसी भी वाणिज्यिक एयरलाइन को फायदा मिलने की संभावना नहीं है। बता दें कि पाकिस्तानी वायु क्षेत्र के बंद होने से एयर इंडिया और इंडिगो की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हो रही हैं।
ये भी पढ़ें...फ्रांस: राफेल विमान का काम देख रहे भारतीय वायुसेना के दफ्तर में घुसपैठ की कोशिश