×

पाकिस्तान ने भारत पर बोला हमला, दो भारतीयों को मारा, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन किया। जिसमें दो बेकसूर नागरिक जख्मी हो गये। सेना ने यह जानकारी दी।

Newstrack
Published on: 8 July 2020 6:53 PM IST
फाइल फोटो
X
फाइल फोटो

श्रीनगर: पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन किया। जिसमें दो बेकसूर नागरिक जख्मी हो गये। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना के एक अधिकारी ने बताया ‘‘पाकिस्तान ने आठ जुलाई 2020 को दोपहर बाद मोर्टार और अन्य हथियारों से गोलीबारी करके कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में एलओसी पर बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’

जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर,अब यहां के लोग नहीं छोड़ेंगे घरबार, जानिए क्यों?

कुपवाड़ा में चलाया जा रहा आतंक विरोधी अभियान

बता दें कि कश्मीर में कुपवाड़ा के जंगलों में एक और आतंक विरोधी अभियान शुरू किया गया है, यह आज दिन का दूसरा ऑपरेशन है।’

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के जंगलों में सुरक्षाबलों को आतंकियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिली थी।’

जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी भी हुई।’ फायरिंग से इस बात की पुष्टि हुई कि इस क्षेत्र में आतंकवादी हैं।’

जम्मू कश्मीर के लिए खुशखबरी: कई महीनों बाद खुले स्कूल, अब पढ़ सकेंगे बच्चे

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुलिस की एक संयुक्त टीम, सेना की 28RR और CRPF ने इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद एक और तलाशी अभियान शुरू किया।’'

अधिकारी ने बताया कि शुरु में गोलीबारी हुई लेकिन अब कोई गोलीबारी नहीं हो रही है।’

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा इलाके में एक अलग मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और एक सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए थे।’

जम्मू कश्मीर के शोपिया के पिंजोरा इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़



Newstrack

Newstrack

Next Story