×

खौल उठेगा आपका खून! पाकिस्तान की इस नीच हरकत से, देखें वीडियो

वहीं अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद हर एक हिंदुस्तानी का खून खौल उठेगा। भारत के लोग इस वीडियो पर अपना कमेंट भी कर रहे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 12 Aug 2023 7:20 AM IST
खौल उठेगा आपका खून! पाकिस्तान की इस नीच हरकत से, देखें वीडियो
X

लखनऊ: पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इमरान खान पूरी दुनिया के सामने कटोरा लेकर भीख मांगने में लगे हुए हैं। लेकिन पाक अपनी नीच हरकत से बाज नहीं आने वाला है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि इमरान खान सरकार अब सबसे नीच हरकत पर उतर आई है।

ये भी पढ़ें— पाकिस्तान तरक्की की ओर बढ़ेगा या हो जाएगा बर्बाद: आज FATF की बैठक में फैसला

दरअसल, पाक सर​कार ने अब भारत के खिलाफ मासूम बच्चों में जहर घोलना शुरू कर दिया है। झूठ फरेब का खेल खेल रहे पाकिस्तान को अतर्राष्ट्रीय बिरादरी में मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन नापाक पाकिस्तान अपनी नीच हरकत करने में लगा है। वहीं इमरान खान सरकार की डेडलाइन भी नजदीक है।

जानें क्या है वीडियो में...

दरअसल पाकिस्तान के बच्चों में इंडिया के लिए नफरत का जहर घोला जा रहा है। वीडियो में पाकिस्तानी एक बच्ची कह रही है कि इंडियन आर्मी को हम गलियां साफ करने में लगा देंगे और अब्बू से कह दूॅंगी गोवा के साइड में एक बड़ा सा घर घर ले लें।

ये भी पढ़ें— बेचारा पाकिस्तान: डेंगू मच्छरों से तो निपट नहीं पा रहा, चला है भारत से निपटने

वहीं एक बच्चा कह र​हा है कि मुझे हिंदी जबान बिल्कुल नहीं आती अब सिर्फ उर्दू चलेगी वहां। फिर एक बच्चा कहता है कि ताजमहल पर जश्न ए तबदीरे पाकिस्तान मनायेंगे। फिर एक बच्ची कहती है कि फतह के बाद गर्मी की छुटिटयों में शिमला जाऊँगी। एक बच्चा कहता है जब आयेंगे ना पूरे मुल्क को बाथरूम बनाकर देंगे।

हर मुसलमान की शहादत का बदला लेंगे...

वीडियो के अंत में एक बच्चा आता है और कहता है कि सुन लो आरएसएस के दहशतगर्दों अब हर मुसलमान की शहादत का बदला लेंगे। और फिर कहता है कि अब हिंद बनेगा पाकिस्तान। अल्लाह हू अकबर।

हद तो तब हो गई जब वीडियो बंद होते समय भारत के नक्शे पर पाकिस्तान का नक्शा बनाया गया है। जानकारी के अनुसार ये वीडियो पाकिस्तान के मास मीडिया प्रोडक्शन के कश्मीर का प्रोमो है।

ये भी पढ़ें—पाकिस्तान को तबाह होने से अब कोई नहीं बचा सकता, पेरिस में होने जा रही बड़ी बैठक

वहीं अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद हर एक हिंदुस्तानी का खून खौल उठेगा। भारत के लोग इस वीडियो पर अपना कमेंट भी कर रहे हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story