TRENDING TAGS :
पाकिस्तान का नकली नोट! ऐसे करना चाहता है भारत पर हमला
2000 रुपये के नकली नोटों ने देश की सुरक्षा एजेंसियों की हालत खराब कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि 2000 की नकली नोटों की ये खेप पाकिस्तान की ओर से भेजी गई है। 2000 रूपये की ये नोटे पूरी तरह से असली दिख रहें हैं।
नई दिल्ली : 2000 रुपये के नकली नोटों ने देश की सुरक्षा एजेंसियों की हालत खराब कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि 2000 की नकली नोटों की ये खेप पाकिस्तान की ओर से भेजी गई है। 2000 रूपये की ये नोटे पूरी तरह से असली दिख रहें हैं। ये भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने 2000 रुपये के नोटो की कॉपी कर ली है। लेकिन पाकिस्तान इस काम को बिना किसी सरकारी मदद के बिना नही कर सकता है।
यह भी देखें... भारत से डर ही गया पाकिस्तान! निकल गई सारी हेकड़ी
2000 रुपये के नकली नोट पाकिस्तानी सिक्यॉरिटी प्रेस में छपकर भारतीय बाजार में डाले जा चुके है। और अचम्भे की बात तो ये है कि भारत की इस नोट में सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस भी फर्क नहीं कर पा रही है।
भारतीय अर्थव्यवस्था कमजोर करने की साजिश
पकड़ी गई नकली नोटों की खेप की जांच के बाद प्रुफ हो रहा है कि पाकिस्तान भारतीय अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की साजिश के तहत से हाई-क्वालिटी के नकली भारतीय नोट खेप के हिसाब से छाप रहा है।
आपको बता दें कि कराई गई जांच में पता चला है कि कराची के 'मलीर-हाल्ट' इलाके में स्थित 'पाकिस्तानी सिक्यॉरिटी प्रेस' में छापे जा रहे इस जाली नोट में भी पहली बार 'ऑप्टिकल वेरियबल इंक' का इस्तेमाल किया गया है।
बता दें कि इस विशेष किस्म की स्याही 2000 के नोट के धागे पर इस्तेमाल होती है। इस इंक में खास बात यह है कि यह नोट पर हरे रंग की दिखाई देती है। नोट की दिशा ऊपर-नीचे करने पर इस स्याही का रंग बदलकर खुद ही नीला हो जाता है।
यह भी देखें… भुगतेगा भारत! अचानक इमरान को क्या हुआ, जो फिर चली नापाक चाल
बिल्कुल एक जैसे हैं नकली नोट
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और भारतीय खुफिया एजेंसियों की संयुक्त जांच में खुलासा हुआ है। 2000 और 500 के नए नोट एक और प्रमुख सिक्यॉरिटी फीचर की भी पहली बार आईएसआई के लोगों ने बिल्कुल एक जैसी नकल कर ली है।
2000 रूपये के नए भारतीय नोट के एकदम बाईं और दाईं ओर के किनारे में 'ब्लीड-लाइनें' खींची गई हैं। ये सात लाइनें असल में विशेष रूप से नेत्रहीनों को नोट की पहचान आसानी से कराने में सहायक होती हैं।
यह भी भारतीय तकनीक का ही कमाल है कि, नोट को गोल आकार में मोड़ने पर इन लाइनों के आपस में सधे हुए तरीके से मिल पाना अब तक लगभग नामुमकिन समझा जाता था। लेकिन कराची की सरकारी प्रेस में छापे जा रहे जाली भारतीय नोट में दाईं तरफ छपे सीरीज नंबर की भी नकल कर ली है।
यह भी देखें… जम्मू-कश्मीर: हिजबुल ने दुकानदारों को दी धमकी, दुकान न खोलने को कहा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 24 अगस्त को दिल्ली के नेहरू प्लेस से डी-कंपनी के एजेंट असलम अंसारी को पकड़ा था। असलम नेपाल का रहने वाला है। असलम अंसारी के पास से 2000 के नोट वाली करीब साढ़े 5 लाख नकली भारतीय मुद्रा को पकड़ा गया था।