TRENDING TAGS :
चीन-पाक की साजिश! भारत के खिलाफ दोनों साथ, बना रहे ये खतरनाक प्लान
भारत द्वारा 5 अगस्त 2019 को लिए गए ऐतिहासिक फैसले से सबसे ज्यादा चोट पाकिस्तान और चीन को ही पहुंची। जिसके बाद दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
नई दिल्ली: पाकिस्तान-भारत-चीन के बीच जारी तनातनी के बीच चीन और पाकिस्तान लद्दाख में भारत के ख़िलाफ साजिश रच रहे हैं। वहीं इस बीच चीन को सैन्य और आतंकियो की मदद का भी खुलासा हुआ है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में पीएलए हेडक्वार्टर में पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की तैनाती की है। बता दें कि ऐसा बहुत कम ही होता है कि किसी देश के सेना मुख्यालय में किसी दूसरे देश के सैन्य अधिकारियों को जगह दी जाए।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार ने मिटाई गुलामी की निशानी, राम मन्दिर बनाने का मार्ग किया प्रशस्त
चीन ने पीएलए हेडक्वार्टर में तैनात किया पाक अधिकारी
लेकिन चीन ने पीएलए हेडक्वार्टर में पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी को तैनात किया है, जो कि साफ संकेत दे रहा है कि चीन की PLA और पाकिस्तानी सेना और एयर फोर्स के बीच सहयोग अब एकीकरण में बदल गया है। वहीं, इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि पाक अधिकृत लद्दाख में चीन सैन्य निर्माण के लिए पाक की सहायता कर रहा है।
यह भी पढ़ें: समाज में गरीबी है, लेकिन लोगों को मन से गरीब नहीं होना चाहिए: राज्यपाल
चीन यहां लगातार निर्माण कर रहा तेज
लेह से तकरीबन सौ किलोमीटर दूर गिलगित-बाल्टिस्तान के सेकार्दू में पाकिस्तान एयरबेस में नया रनवे तैयार किया गया है और लगातार उस बेस का इस्तेमाल कर चीनी फाइटर उड़ान भर रहे हैं। इसके अलावा चीन की महत्वकांक्षी परियोजना CPEC भी पाक के हिस्से वाले लद्दाख से होकर गुजरती है। चीन यहां पर लगातार निर्माण को तेज कर रहा है।
आईएसआई आतंकियों को दे रह ट्रेनिंग
इसके अलावा खुफिया रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से लद्दाख में आतंकियों की घुसपैठ और पाक सेना की सहायता के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर भी चलाया जा रहा है। पाकिस्तान अब जम्मू-कश्मीर के अलावा लद्दाख में भी आतंकी साजिश को अंजाम देने की कोशिश में जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें: हार गया पाकिस्तान: माननी पड़ी भारत की मांग, कुलभूषण जाधव पर आई बड़ी खबर
35 से 40 लश्कर और जैश के आतंकियों को दी जा रही ट्रेनिंग
भारत चीन के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है और इसके लिए वो एक और रूट भी खोल रहा है। लद्दाख में आंतकियों को घुसपैठ के लिए आईएसआई स्पेशल ट्रेनिंग भी दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि आईएसआई ने गिलगित-बाल्टिस्तान के स्कार्दू से 100 किलोमीटर दूर खपालु में ये ट्रेनिंग सेंटर बनाया है, ये इलाका भारतीय बटालिक सेक्टर के दूसरी ओर पाक अधिकृत लद्दाख में पड़ता है। आईएसआई 35 से 40 लश्कर और जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है।
यह भी पढ़ें: कानपुर मुठभेड़ खुलासाः माफिया और पुलिस का साथ, देख हर कोई रह गया दंग
आईएसआई आतंकियों को ऐसे कर रहा ट्रेन
लद्दाख में कोई पेड़ पौधे या जंगल नहीं हैं, इसलिए यहां पर कोई भी मूवमेंट आसानी से नोटिस हो जाता है। यहां पर जनसंख्या काफी कम है। साथ ही लद्दाख में लोग आतंकियों को देखना तो पसंद नहीं करते, ऐसे में उन्हें शेल्टर देना तो दूर की बात है। ऐसे में आईएसआई द्वार आतंकियों को ऐसे ट्रेन किया जा रहा है कि वो आसानी से घुसपैठ कर सके।
21 साल पहले भी यहां की थी घुसपैठ
गौरतलब है कि जहां पर आईएसआई द्वारा ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है, उसी बटालिक की दूसरी तरफ मौजूद है, जहां पर 21 साल पलहे पाकिस्तानी सेना ने भारतीय इलाके में घुसपैठ करने की कोशिश की थी और इसके बाद ही कारगिल का युद्ध हुआ था। अब पाकिस्तान एक बार फिर से वही रूट तलाशने की कोशिश में लगा है।
यह भी पढ़ें: मां-बाप रहें सावधान: बच्चों को डिजिटल क्लास से खतरा, हड्डियों पर होगा बुरा असर
भारत के इस फैसले से चीन और पाकिस्तान को लगा झटका
बता दें कि भारत द्वारा 5 अगस्त 2019 को लिए गए ऐतिहासिक फैसले से सबसे ज्यादा चोट पाकिस्तान और चीन को ही पहुंची थी। गौरतलब है कि इसी दिन भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान को ये डर सता रहा है कि कही भारत का अगला कदम गिलगित-बाल्टिस्तान को वापस लेना होगा। इसकी के चलते वो भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है।
चीन ने भी लद्दाख को यूनियन टेरेटरी बनाए जाने पर असहमति जताई थी। जिसके बाद दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कभी खून से रंग गई थी ये जगह, आज है अमन-चैन और खुशहाली
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।