×

सेना हाई अलर्ट पर: 50 आतंकवादी भयानक हमले को तैयार, भारत की फोर्स तैनात

लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) से सटे हुए माछिल सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। ऐसे में भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाइन ऑफ कंट्रोल के पार बने लॉन्च पैड पर लगभग 50 आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली है।

Newstrack
Published on: 8 Nov 2020 5:38 PM IST
सेना हाई अलर्ट पर: 50 आतंकवादी भयानक हमले को तैयार, भारत की फोर्स तैनात
X
लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) से सटे हुए माछिल सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। ऐसे में भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाइन ऑफ कंट्रोल के पार बने लॉन्च पैड पर लगभग 50 आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में आज यानी रविवार को लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) से सटे हुए माछिल सेक्टर(Machil Sector) में भारतीय सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। ऐसे में भारतीय सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लाइन ऑफ कंट्रोल के पार बने लॉन्च पैड(Launching Pad) पर लगभग 50 आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली है। बताया जा रहा कि ये सभी आतंकी लश्कर और हिजबुल ग्रुप से हैं, जो केल, तेजियान और सरदारी लांचिग पैड पर इकट्ठा हैं।

ये भी पढ़ें... हादसे से हिला देश: हवा में उड़ गई कार, ऐसे काल बनाकर आई मौत

कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश

ऐसे में पाकिस्तानी सेना आतंकियों को कश्मीर में तेजी से दाखिल कराने की साजिश में लगी हुई है। कश्मीर में माछिल सेक्टर के रास्ते आतंकियों के एक बड़े ग्रुप ने कश्मीर में दाखिल होने की कोशिश की थी।

हालाकिं भारतीय सेना और बीएसएफ(BSF) ने जवानों ने इस आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इस बीच जारी मुठभेड़ में भारतीय सेना के भी 4 जवान शहीद हो गए।

army kashmir फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...घर में लाशें: दिल-दहला देने वाली घटना से कांपे सभी, लोगों में दहशत

अज्ञात लोगों को संदिग्ध गतिविधियां

बता दें, इससे पहले रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, ‘7-8 नवंबर की मध्य रात करीब एक बजे नियंत्रण रेखा(LOC) पर माछिल सेक्टर (उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में) के निकट गश्ती दल ने कुछ अज्ञात लोगों को संदिग्ध गतिविधियां करते देखा।

सीमा पर ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। ये देख वहां गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया था। फिलहाल अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें...सेना पर खतरनाक हमला: आतंकियों ने जवानों पर बरसा दी गोलियां, शोक में देश



Newstrack

Newstrack

Next Story